अमरावती

रतनगंज के छोटी माता मंदिर के पास चल रही श्रीमद भागवत कथा

पंडित अवधेश पांडेय की मधुरवाणी में कथा का उठा रहे सभी लाभ

अमरावती/दि.27– शहर के रतनगंज छोटी माता मंदिर के पास मदनलाल देवीदास साहू परिवार की तरफ से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है. 21 जनवरी से जारी इस भागवत कथा का परिसर की महिलाओं सहित सभी भक्तगण लाभ उठा रहे है. पंडित अवधेश पांडेय की मधुरवाणी में यह भागवत कथा चल रही है.
पंडित अवधेश पांडेय की मधुरवाणी में हर दिन दोपहर 2 से 6 बजे तक भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. 21 जनवरी को इसका शुभारंभ हुआ. इस दिन दुर्गापाठ, नादी श्राद्ध, पितृ पूजन, 22 जनवरी को कथा का शुभारंभ, 23 जनवरी को भीष्म प्रयाण, 24 जनवरी को नरसिंह जयंती, 25 जनवरी को वामन जन्म, रामजन्म, कृष्ण जन्म, 26 जनवरी को गोवर्धन लीला छप्पनभोग, शुक्रवार 27 जनवरी को रुक्मिणी विवाह होगा. इसी तरह 28 जनवरी को सुदामा चरित्र के साथ कथा का विराम होगा. 29 जनवरी को होम हवन के बाद 31 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक भातकुली रोड स्थित सटवाई माता (जंगल की माता) मंदिर परिसर में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया है. इस श्रीमद भागवत कथा लाभ सभी को लेने का अनुरोध मदनलाल देवीदास साहू, शिवम मदनलाल साहू, रवि देवीदास साहू और गोतिश रवि साहू सहित समस्त साहू परिवार ने किया है.

Related Articles

Back to top button