भारतीय महाविद्यालय में पं. दिनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन
जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र का आयोजन

मोर्शी /दि.27– स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में बुधवार 26 मार्च को जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र अमरावती व भारतीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘पं. दिनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय विद्या मंदिर अमरावती के महासचिव अनंत पी. सोमवंशी ने की तथा उद्घाटन सहायक आयुक्त जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता की प्रांजलि बारस्कर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में शासकीय आईटीआई महाविद्यालय अमरावती के प्राचार्य के. डी. फुटाणे, रावसाहब यादगिरे, उद्योजक प्रवीण ठवली उपस्थित थे.
सम्मेलन का प्रास्ताविक आयोजक प्राचार्य डॉ. संतोष आगरकर ने रखा और उपस्थित मान्यवरों ने मार्गदर्शन किया. रोजगार सम्मेलन में अलग-अलग क्षेत्रों के बिरला केअर प्रा. लि., मास्को प्रिसीजन लिमिटेड, सत्या मायको फाइनंस, नवभारत फर्टीलाइजर लिमिटेड, जॉन डी. अर प्रा. लि., टाटा ग्रीन बैटरी प्रा. लि. सहित 20 कंपनियां उपस्थित थी. इन कंपनियों ने उपस्थित विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया और साक्षात्कार में चयन किये गये विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. राजगार सम्मेलन का संचालन प्रा. विनायक देशपांडे ने किया तथा आभार दीपक काले ने माना.
इस अवसर पर महाविद्यालय विकास समिति भारतीय महाविद्यालय के सदस्य डॉ. बी. एस. चंदनकर, उद्योजक अक्षय राउत, व्हिजन इंस्टीट्यूट के अक्षय कनेर, भूमिपूत्र फाउंडेशन के अक्षय वानखडे, पंकज कचरे, नीलेश शेलार, किरण शिंदे, इसाप इस्माल फाइनांस के मनोज गावंडे, मास्को प्रिसिजन लिमिटेड के नीलेश शेलार, विशाल रिकामे, मृणाली पडवल, आकाश गुहेकर, गजानन बालापुरे उपस्थित थे.
इस उपक्रम को सफल बनाने पं. दिनदयाल उपाध्यक्ष रोजगार सम्मेलन के समन्वयक प्रा. रामदास इंगले, डॉ. आर. जी. बांबोले, डॉ. शिरीष टोपरे, डॉ. संजय राउत, डॉ. सावन देशमुख, डॉ. एल. आर. टेभूर्णे, डॉ. भगवान साबले, प्रा. अरविंद पाझारे, प्रा. गोपाल भलावी, प्रा. चिंचमलातपुरे मैडम, प्रा. सुरे मैडम, प्रा. कर्हे मैडम, प्रा. दिलीप गुलवाडे, प्रा. साकेत चिंचमलातपुरे, प्रा. जगदीश पाथरे, प्रा. घनश्याम दाने, डॉ. दिपाली देशमुख, प्रा. वैशाली पालासापुरे, प्रा. भावना राउत, प्रा. सुरेंद्र पांडे, प्रा. मनोज वहाने, प्रा. प्रफुल चव्हाण, प्रा. दीप्ति मोरे, प्रा. प्रगती उघडे, प्रा. संध्या पदनाम, रुपेश मेश्राम, वैभव परांजपे, सचिन कथे, विनोद जाधव, प्रभाकर श्रीराम, अभिनव गेडाम, भाग्यश्री राठोड, प्रतिक वहीले, भूषण रामटेके व सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किये.