अमरावतीमहाराष्ट्र

पंडित दिनदयाल उपाध्याय महिला रोजगार सम्मेलन

168 उम्मीदवारों का किया गया प्राथमिक चयन

अमरावती/दि.28- शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय में आज जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र तथा शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘पंडित दिनदयाल उपाध्याय महिला रोजगार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में 280 जगह के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ऐसे कुल मिलाकर 470 महिला उम्मीदवारों ने पंजीयन करवाया था. जिसमें प्रत्यक्ष रुप से 310 महिला उम्मेदवारों ने साक्षात्कार दिया. उसमें से 168 महिला उम्मेदारों का प्राथमिक चयन किया गया.
इस अवसर पर जिप की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा, शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय मानकर, कौशल्य विकास विभागीय कार्यालय के उपायुक्त दत्तात्रय ठाकरे, सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कर उपस्थित थे. सम्मेलन में महानगरों की कंपनियों ने उपस्थिति दर्शाकर रोजगार उपलब्ध करवाना आज के स्पर्धा के युग में बहुत बडी बात है. किसी भी सफलता को शॉर्टकट नहीं रहता. राष्ट्रीय शिक्षानीति लागू रहने से अभ्यासक्रम के अनुसार विद्यार्थियों को रोजगाराभिमुख व उद्योगाभिमुख बनाने का कौशल्य विकास प्रयास कर रहा है. जिसके लिए विद्यार्थी मेहनत कर रोजगार के अवसर का लाभ ले, ऐसा आवाहन जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा ने किया.
इस अवसर पर उद्योजकों का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. मास्को प्रिसिजन लिमिटेड, वोडाफोन, आईडीया लिमिटेड, टाटा ग्रीन बैटरी प्रा. लि., के्रडीट ऑक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, उत्कर्ष स्माल फाइनांस बैंक, सुजलान एनर्जी, गिरनार गियर्स प्रा. लि., बजाज अलायंस प्रा. लि. सहित 14 कंपनियां सम्मेलन में उपस्थित रही और विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन किया और नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना आलेगांवकर ने किया तथा आभार कौशल्य विकास अधिकारी श्रीमती पवार ने माना. इस समय महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button