प्रतिनिधि/दि.२२
अमरावती– अमरावती जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की ओर से २५ जुलाई तक ऑनलाइन पद्धति से पंडित दिनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन के माध्यम से ३०० से अधिक पदों को भरा जाएगा. जिले में पंजीबद्ध उम्मीदवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है. वीडियों कॉनफे्रसिंग के जरीए साक्षात्कार लिए जाएगें यह जानकारी कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता विभाग के सहायक संचालक प्रफुल्ल शेलके ने दी है. इस सम्मेलन में रोजगार देने वाले पांच कंपनियां वेब पोर्टल पर ऑनलाइन अधिसूचित की गई है. सरकार के रोजगार महास्वयं वेब पोर्टल पर पंजीबद्ध किए गए और रिक्त पदों के लिए अर्हता पात्र अथवा ऑनलाइन आवेदन किए गए उम्मीदवारों की वीडियों कॉनफे्रंस के जरीए साक्षात्कार लिए जाएगें इसका लाभ लेने के लिए पोर्टल पर लागिंग करना आवश्यक है. अमरावती के रेक्जा प्रायवेट लिमेटेड में अकाउंट, स्वींग मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग, क्वॉलीटी कंट्रोल कुल ७९ पद, सांतुर्णा के पालेकर बेकरी में २० ट्रेनी पद, एमआर ट्रैक्रों सर्वे में डिजिटिल मार्केटिंग एक्जिकेटिव के १०० पद रिक्त है. महादेव इंटरप्राइजेस में महिला उम्मीदवारों के लिए बेसिंग स्वींग ऑपरेटर के ५० पद भरे जाएगें. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों के लिए डे्रस डिजाइन के ५ पद है. बरामती के पीयाजो वेकल में स्प्रैं पेंटर, वेल्डर और फिटर के २०-२० कुल ६० पद रिक्त है. अधिक जानकारी के लिए ०७२१२५६६०६६ पर संपर्क किया जा सकता है. सम्मेलन का ज्यादा से ज्यादा लाभ रोजगार इच्छूकों से लेने का आहवान किया गया है.