संगाबा में पंडीत नेहरु जयंती मनाई गयी

अमरावती/दि.14– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में भारत देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती मनाई गई. इस समय विद्यापीठ के अजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील ने पं.जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा का पुजन, पुष्पमाला अर्पण कर अभिवादन किया. कार्यक्रम में विद्यापीठ के अधिकारी, कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. संचालन व पंडित नेहरु के बारे में विस्तारित जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर ने दी.

Back to top button