अमरावती

चाकू हाथ में लेकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दूसरा नागोबा रतनगंज की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के दूसरा नागोबा ओटा रतनगंज परिसर में आरोपी सैयद सोहेल उर्फ अज्जू सैयद गफ्फार (२२, मनपा स्कूल क्रमांक ३) अपने हाथ में चाकू लेकर परिसर में दहशत फैला रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस की टीम ने आरोपी सैयद सोहेल को चाकू समेद गिरफ्तार कर नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की फिराक में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुसरा नागोबा ओटा रतनगंज परिसर में एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर हंगामा मचाते हुए दहशत फैला रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपी सैयद सोहेल को पकडा और उसकी तलाश ली. उसके पास से ११ इंच लंबा स्टील का चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने चाकू समेत सैयद सोहेल को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने आरोपी सैयद सोहेल के खिलाफ दफा ४/२५ आर्म एक्ट, सहधारा १३५ के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button