आंखों में धुआं जाने से जलन के कारण नागरिकों में दहशत
अमरावती /दि. 25– शुक्रवार की शाम 6 से 6.30 बजे के दौरान शिव टेकडी से कांग्रेस नगर मार्ग पर आनेवाले वाहन चालक सहित परिसर के आदर्श नेहरु नगर, लघुवेतन कॉलोनी और कांग्रेस नगर से गुजरनेवाले वाहन चालक व नागरिकों की आंखों में अचानक जलन शुरु होने से खलबली मच गई थी. लेकिन बाद में यह घटना पुलिस मैदान पर प्रशिक्षण के दौरान पुलिस द्वारा आंसू गैस छोडे जाने की बात सामने आई.
जानकारी के मुताबिक गत शाम शिव टेकडी से कांग्रेस नगर की तरफ जानेवाले मार्ग तथा इसी परिसर के आदर्श नेहरु नगर, लघुवेतन कॉलोनी और कांग्रेस नगर मार्ग से गुजरनेवाले वाहन चालक व नागरिकों की आंखों में अचानक जलन शुरु हो गई. कुछ नागरिकों की आंखों से आंसू बहने लगे. क्या हुआ यह किसी को पता नहीं चल रहा था. सबकुछ अचानक हो रहा था. इस कारण कुछ समय के लिए यहां से गुजरनेवाले वाहन चालकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था. लेकिन यह सबकुछ पुलिस मैदान पर प्रशिक्षण के दौरान पुलिस द्वारा आंसू गैस छोडे जाने से होने की चर्चा सामने आई. आधे घंटे बाद धुआं निकलना बंद हो गया और स्थिति सामान्य हो गई. शाम को कांग्रेस नगर मार्ग से गुजरनेवाले वाहन चालकों को शामनगर से तक्षशिला महाविद्यालय के पास पहुंचने पर अचानक आंखों में जलन होने लगी थी. इस कारण सभी लोग अपने वाहन रोककर आंखों का बचाव कर रहे थे. क्षेत्र के नागरिक भी बाहर आकर इस बाबत पूछताछ कर रहे थे. कोई नाक पर रुमाल बांधा हुआ और कोई आंखे मसल रहा था. सभी के बीच एक ही चर्चा शुरु थी. इस दौरान होमगार्ड मैदान पर जवान प्रशिक्षण के लिए खडे थे. वे भी मैदान से बाहर आ गए. आंखों में जो जलन हो रही थी वह किस कारण हो रही है यह किसी के समझ में नहीं आ रहा था. कुछ समय के बाद इसी परिसर के नागरिक कहने लगे की अनेक बार ग्रामीण पुलिस का जोग मैदान पर प्रशिक्षण रहता है, शुक्रवार को भी इस प्रशिक्षण के दौरान आंसू गैस छोडी होगी, इस कारण यह घटना घटित होने की संभावना है.