अमरावती

महिलाओं की सुरक्षा के लिए निजी बसों में पॅनिक बटन

महिलाएं व युवतियां स्वयं कर पाएंगी अपनी सुरक्षा

अमरावती/ दि.3– यात्रा करते समय महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निजी बसों में पॅनिक बटन की सुविधा उपलब्ध करवायी गई है. इस पॅनिक बटन का इस्तेमाल महानगरों में किया जा रहा है. किंतु अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पॅनिक बटन क्या है इसकी जानकारी युवतियों व महिलाओं को नहीं है.
प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से पॅनिक बटन को लेकर जनजागृती भी नहीं की गई. एसटी बसों में बैठक की व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं होती ऐसे में उनसे पॅनिक बटन की उम्मीद करना निरर्थक है ऐसा कहा जा रहा है. निजी बसों में महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा को लेकर पॅनिक बटन की संकल्पना की गई है. वहीं एसटी बसों में यह व्यवस्था करना असंभव है. बरहाल लंबी दूरी की बसों में सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है.

Related Articles

Back to top button