तिवसा प्रतिनिधि/दि.३० – तहसील के किसानों में पिछले सप्ताह से तेंदूए को लेकर दहशत व्याप्त है. दो पशुओं का २४ घंटे में तेंदूए ने शिकार किया जिसमें तेंदूए का बंदोबस्त करने की मांग तहसील के किसानो द्वारा तिवसा वन विभाग से की गई. वन विभाग के अधिकारी कडाके की ठंड में आधी रात को मालेगांव व तलेगांव ठाकुर के जंगलों में तेंदुए की तलाश कर रहे है. दो पशुओं का शिकार किए जाने से यह शिकार तेंदुए ने किया या फिर बाघ ने ऐसी चर्चा भी किसानों में व्याप्त है.
तहसील के खेत शिवार में एक गाय व एक बैल का शिकार किए जाने की चर्चा से परिसर में खलबली मच गई. शिवणगांव व फतेपुर परिसर में तेंदुए के पदचिन्ह दिखाए दिए जाने की वजह से परिसर में दहशत का वातावरण बना हुआ है. वनविभाग ने तेंदुए को पकडने के लिए कमर कस ली है. जिसमें रात को जंगल परिसर में वन अधिकारी तेंदूए की तलाश कर रहे है. वन अधिकारियों परिसर के किसानों से सर्तक रहने का आहवान किया.