अमरावती

मध्यरात्रि को दुर्घटनाग्रस्त की सहायता के लिए पंकज ठहरा ‘देवदूत’

भाजपा के नकूल सोनटक्के ने मित्र परिवार के साथ किया सत्कार

दर्यापुर/दि.12– तहसील के येवदा राज्य महामार्ग पर मध्यरात्रि के बाद चारपहिया वाहन की दुर्घटना हुई. वाहन में सवार दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में पंकज कान्हेरकर ने काफी सहयोग किया. इस साहसी युवक ने समयसूचकता दिखाते हुए तत्काल उपचार के लिए सहायता करते हुए इंसानियत का परिचय दिया. इस साहसी युवक का भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य नकूल सोनटक्के ने अपने मित्र परिवार के साथ सत्कार किया.

जानकारी के मुताबिक पंकज ज्ञानेदेव कान्हेरकर यह येवदा के राज्य महामार्ग पर स्थित नर्मदा कृषि केंद्र पर चौकिदारी का काम करता है. देर रात 1.30 बजे के दौरान पंकज चौकिदार कर रहा था तब अकोट से अमरावती की तरफ जानेवाले चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच-27/बीवी-6377 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में राजेंद्र सिंग काफी गंभीर रुप से घायल हो गया और वह वेदना से कराह रहा था. यह बात पंकज के ध्यान में आई. पंकज ने उसे तत्काल सामाजिक बंधुभाव का परिचय देते हुए क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और शासकीय रुग्णवाहिका से संपर्क कर उसे तत्काल घटनास्थल बुलाया.

साथ ही उपचार के लिए एम्बुलेंस से अमरावती की तरफ रवाना किया. पंकज के इस साहस की सांसद तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रकाश भारसाकले, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, भाजपा के महासचिव नितिन गुडधे, रेखा मावस्कर, विलास कविटकर, विधानसभा प्रमुख गोपाल चंदन, तहसील अध्यक्ष मदन पाटिल बायस्कार, ओमप्रकाश शर्मा, रामदास कराले की सूचना पर भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य नकूल सोनटक्के ने पंकज का शॉल, श्रीफल देकर सत्कार किया. इस अवसर पर पूर्व गट शिक्षणाधिकारी संजय वाघामारे, मुख्याध्यापक त्र्यंबक सोनटक्के, प्रशांत हाडोले, नरेंद्र मानकर, गजानन जोहरी, योगेश गुप्ता, राजेंद्र राउत, विलास ठाकरे, डॉ. अरुण चोरे, संतोष मालवे, ज्ञानपाल राउत, मयूर वांदे, पंकज कैकाडी, ज्ञानेश्वर मेश्राम, संतोष मुरकुटे, सागर हरसुले, पार्थ हाडोले, संकल्प शिंगणजुले, प्रेम मुंडाले, वैभव मुंडाले, रिद्धी माने, दुर्वा ठाकुर, सर्वेश वडतकर उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरों ने पंकज के साहस की सराहना की.

Related Articles

Back to top button