अमरावती

पंकज देशमुख का नामांकन दाखिल

अमरावती/दि.29- अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में सेवा सहकारी संस्था निर्वाचन क्षेत्र से यावली सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष पंकज देशमुख ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
पंकज देशमुख यह पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के कट्टर समर्थक है. पिछले 20 साल से यावली सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष के रुप में कार्यरत है. नए चेहरे को अवसर मिले और किसानों को उपज मंडी से न्याय मिलने के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है. नामांकन दाखिल करते समय कांग्रेस नेता हरीश मोरे, अमित गावंडे, विरेंद्रसिंह जाधव, दिलीप सोनवणे, अभय देशमुख, श्रीकांत बोंडे, विकास यावलीकर, नंदकिशोर निंभोकर, अतुल यावलीकर, गजानन राठोड, शैलेश कालबांडे, नंदकुमार वैद्य, दिलीप वानखडे, प्रशांत टाकरखेडे, रोशन खडसे, हर्षल देशमुख सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Back to top button