करेंट लगने से झुलसे पंकज गायकवाड को दे 50 लाख का जुर्माना
मानवी हक्क अभियान समिती ने पत्रवार्ता के दौरान की मांग
अमरावती/दि.12 – श्रीराम प्रभु का झंडा घर पर लगाते समय हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से पंकज गणेश गायकवाड नामक युवक काफी झुलस जाने के कारण वह मृत्यु से लड रहा है. उसे सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का मुआवजा देने व पिडीत की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग मानवी हक्क अभियान समिती की ओर से एक पत्रवार्ता के माध्यम से की गई है.
स्थानीय जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित एक पत्रवार्ता के दौरान समिती सदस्यों ने बताया कि स्थानीय भातकुली रोड स्थित कांडलकर प्लॉट रहने वाले मातंग समाज के वरिष्ठ समाज सेवक गणेशदास गायकवाड के पुत्र पंकज गायकवाड व्दारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर अपने घर पर श्रीराम का (भगवा ) झंडा लगाते समय 33 हजार हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से लगभग 45 प्रतिशत झुलसे जाने से वह मौत से लड रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्दारा सकल हिंदु समाज को आवाहन किया गया था कि अयोध्या में श्रीराम प्रभु की मुर्ती की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर अपने घरों पर भगवा फहराने के आवाहन के कारण पंकज गायकवाड जो की एक हिंदुत्वादी संगठन का कर्मठ कार्यकर्ता था मगर पंकज मातंग समाज का होने से उसके उपर घटी घटना के बाद किसी भी हिंदु संगठन, सांसद, विधायक ने उसकी न ही सुध ली गई न ही उसे इलाज हेतु कुछ मदद की गई. पत्रवार्ता में बताया गया कि पंकज एक गरीब घर का युवक होने से उसके पीछे पत्नी, दो बच्चों सहित परिवार का बोझ है. जिसके कारण उसके इलाज के लिए लाखों का खर्च होने की बात निजी दवाखाने के डॉक्टर व्दारा कही जा रही है. इसलिए सरकार की ओर से पंकज के इलाज हेतु 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पत्रवार्ता में की गई. पत्रवार्ता में मानवी हक्क अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादासाहब क्षिरसागर, आजाद सामाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष साठे, शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख श्याम देशमुख, पूर्व सभापती अनिल सोनटक्के, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, पंकज जाधव आदि उपस्थित थे.