अमरावतीमहाराष्ट्र

फादर्स डे के अवसर पर ‘पापा कहते हैं’ कार्यक्रम

विश्व फादर्स डे के अवसर पर उपक्रम

* संगीत साधना कराओके क्लब का आयोजन
अमरावती/दि.18– शहर के संगीत साधना कराओके क्लब ने पापा कहते हैं थीम पर एक यूट्यूब लाइव लाइव कराओके गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध मॉडल एवं एमएसईबी में कार्यरत श्रीमती माधुरी धर्माले, गायत्री बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के निदेशक नितिन चेंदुलकर, पिछले 23 वर्षों से संगीत के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और वाधवानी कॉलेज, यवतमाल में प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत प्रो. डॉ. निखिलेश नलोडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. उपस्थित अतिथियों को जय श्रीराम लिखे दुपट्टे से सम्मानित किया गया. श्रीमती माधुरी धर्माले को चंद्रकांत पोपट ने सम्मानित किया. जबकि नितिन चेंदुलकर का स्वागत सुरेश वसानी ने किया और चंद्रकांत पोपट द्वारा निखिलेश नलोडे का अभिनंदन किया गया. संगीत साधना कराओके क्लब द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कराओके गायन प्रतियोगिता के विशेष परीक्षक के रूप में डॉ. निखिलेश नलोडे को योगदान के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. पापा कहते हैं कराओके गीत गायन कार्यक्रम में भाग लेने वाले गायकों द्वारा कोई जब रह न पाए…, तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं… आदमी जो कहता है आदमी जो करता है…, बाबुल की दुवाये लेती जा जहां तुझको सुखी संसार मिले… जैसे दिल को छूने वाले इस मौके पर आंखों में आंसू लाने वाले हिंदी गाने दाटून कंठ येतो… जैसे मराठी भावुक गाने पेश किए गए… चंद्रकांत पोपट ने कार्यक्रम का थीम गीत पापा कहते हैं यह गीत प्रस्तुत किया. भाग लेने वाले अन्य गायकों में सुभाष वाघमारे, सुमन भगत, सरोज गुप्ता, प्रमोद चव्हाण, राजेश किल्लेकर, दिलीप मांडवे, अमृता वाठोडकर, महेश विंचुरकर, लीना मनोहरे, अकील शेख, सागर जायदे , डॉ. सरिता कडू, नीलिमा देशमुख, प्रभुदास फंदे, सुनील धमले, श्रीमती वर्षा धमले, कल्याणी मुदलियार, कोमल जसापारा, दीपक धानोरकर, दीक्षा राठौड़ आदि गायक शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मुदलियार ने किया. इस आयोजन के पीछे का उद्देश्य था अपने पिता का सम्मान करना सीखें, उनका मूल्य जानें साथ ही नेत्रदान, देहदान और अंगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना ताकि कोई किसी को जीवन दे सके, किसी के अंधेरे जीवन में उजाला कर सके.

Related Articles

Back to top button