अमरावती

तक्षशिला महाविद्यालय में पेपर बैग मेकिंग कार्यशाला का आयोजन

समाजकल्याण विभागांतर्गत छात्रों के लिए विविध योजनाओं पर मार्गदर्शन

  • दादासाहब गवई ट्रस्ट का उपक्रम

अमरावती/दि.8 – दादासाहब गवई चैरीटेबल ट्रस्ट अमरावती द्वारा संचालित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महाविद्यालय, तक्षशिला महाविद्यालय, रामकृष्ण महाविद्यालय दारापुर अंतर्गत महिला समिति व ब्लॉसम ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छात्रों के लिए विविध योजनाओं पर मार्गदर्शन तथा पेपर बैग मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. तक्षशिला महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संस्था के सचिव प्रा. पी.आर.एस. राव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य पडवाल मल्लु, प्रभारी प्राचार्य यशवंत हरणे, शैक्षणिक गुणवत्ता समिति प्रमुख वर्षा गावंडे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
कार्यशाला का प्रास्ताविक ब्लॉसम महिला समिति की अध्यक्ष प्रा. रेखा वानखडे ने व अतिथियों का परिचय प्रा. दिपाली पडोले ने किया. कार्यशाला के प्रथम सत्र में बार्टी, पुणे के प्रकल्प अधिकारी विजय वानखडे ने छात्रों को समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को जानकारी दी.कार्यक्रम का आयोजन प्रा. ममता उमप ने व आभार प्रदर्शन प्रा. सारिका बोदडे ने किया. कार्यशाला के दूसरे सत्र में प्रा. राजाभाऊ देशमुख कला महाविद्यालय नांदगांव खंडेश्वर की गृह अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. अनिता सोनुले ने मार्गदर्शन कर पेपर बैग मेकिंग का प्रशिक्षण दिया. इस सत्र का आभार प्रदर्शन डॉ. प्रणाली पेटे ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रा. सचिन पंडित, प्रा. अंजली वाठ,प्रा.सनोबर कहेकशा,प्रा.सुनीता श्रीखंडे,प्रा.प्रितेश पाटील, प्रा. प्रवीण वानखडे,प्रा.मयुरी तट्टे,रजनी गेडाम, राहुल तरोडकर, मंगेश वाघ, राजेश ढंगारे आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button