अमरावती

एमबीबीएस की परीक्षा में समय पर बदला पेपर

लिक होने का संदेह, परीक्षा में 45 मिनट का विलंब

अमरावती/दि.9– महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ द्वारा बुधवार 8 नवंबर को लिया गया एमबीबीएस का अंतिम पेपर लिक होने की चर्चा फैलने से ऐन वक्त पर बदला गया. इस कारण परीक्षा 45 मिनट देरी से शुरू किए जाने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पडा.
एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का 8 नवंबर को अंतिम पेपर था. इस पेपर के समय काफी हंगामा हुआ. निर्धारित समय के मुताबिक पेपर न लेते हुए करीबन 45 मिनट देरी से परीक्षा शुरू की गई. अमरावती समेत नागपुर के परीक्षा केंद्र पर यह घटना हुई. इस संदर्भ में जानकारी देने से स्थानीय परीक्षा केंद्राधिकारी ने इंकार किया. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक बायोकेमेस्ट्री विषय का दूसरा और अभ्यासक्रम का अंतिम थेयरी का पेपर था. पहला थेयरी का पेपर सोमवार को हुआ. इस समय द्वितीय पेपर एक परीक्षा केंद्र पर वितरित किया गया. यह बात ध्यान में आते ही वह पेपर विद्यार्थियों से वापस लिया गया और पहला पेपर दिया गया. लेकिन बुधवार को रहा पेपर सोमवार को वितरित होने से वह लिक होने की संभावना बढ़ गई थी. यह सूचना अन्य परीक्षा केंद्र को न रहने से वहां बुधवार को वहीं पेपर विद्यार्थियों को देने की तैयारी हो गई थी. लेकिन वरिष्ठ स्तर पर पुराना पेपर देने के आदेश आने से और नया पेपरसेट उस समय केंद्र पर उपलब्ध न होने से परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्रिका के लिए इंतजार करते बैठने की नौबत आ गई. करीबन 45 मिनट के बाद प्रश्नपत्रिका का दूसरा और नया सेट आने के बाद वह वितरित किया गया. इस कारण परीक्षा विलंब से शुरू हुई. अमरावती के वैद्यकीय अभ्यासक्रम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को दो केंद्र थे. दोनों केंद्रो के केंद्राधिकारियों ने व महाविद्यालयीन प्राचार्य ने इस संदर्भ में जानकारी देने से स्पष्ट इंकार किया. एक केंद्र पर परीक्षा ही न रहने और दूसरे केंद्र पर विद्यार्थियों को छुट्टियां लगी रहने का कारण बताया गया.

Related Articles

Back to top button