अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पेपर लिक मामले कर्नाटक से लाया गया आरोपी 15 तक रिमांड पर

मामला मृद व जलसंधारण विभाग का पेपर लिक होने का

अमरावती/दि. 14 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के ड्रीमलैंड मार्केट एआरएन असोसिएटस् परीक्षा केंद्र पर 21 फरवरी को ली गई मृद व जलसंधारण विभाग पद भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लिक होने के मामले में फरार चल रहे पुणे के मुख्य आरोपी अभिषेक अजय सावरीकर (33) को कर्नाटक राज्य के कलबुरगी शहर से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर शुक्रवार 15 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया है.
उल्लेखनीय है कि, 21 फरवरी 2024 को सुबह 9 से 11 बजे के दौरान ड्रीमलैंड के एआरएन एसोसिएटस् परीक्षा केंद्र पर ली जा रही थी. परीक्षा के दौरान यश हेमंत कावरे नामक विद्यार्थी के पास हॉलटिकट पर नॉन टेक्निकल और टेक्निकल के सवालो के जवाब टाईप किए हुए पाए गए थे. परीक्षा में पास होने के लिए नकल कर ऑनलाईन पेपर छुडाने का मामला प्रकाश में आने के बाद नांदगांव पेठ पुलिस ने धारा 417, 420, 120 (ब) और 7 महाराष्ट्र विद्यापीठ बोर्ड व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर यश कावरे को गिरफ्तार लिया था. पश्चात हुई जांच में 10 अन्य भी गिरफ्तार किए गए थे. लेकिन इस प्रकरण का पुणे का आरोपी अभिषेक सावरीकर फरार था. क्राईम ब्रांच युनिट 2 के दल ने तकनीकी अभ्यास कर मिली जानकारी के आधार पर इस आरोपी को कर्नाटक राज्य के कलबुरगी शहर से गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 12 हो गई है. आरोपी को अमरावती लाने के बाद नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया. नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 15 मार्च तक पुलिस हिरासत में लिया है. मामले की जांच नांदगांव पेठ पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button