अमरावती

पेपर विक्रेता से मुख्यमंत्री बने बहुजननायक को किया याद

दादासाहेब कन्नमवार की 60 वीं पुण्यतिथी निमित्त अभिवादन कार्यक्रम

अमरावती /दि.23– महाराष्ट्र राज्य के पहले उपमुख्यमंत्री राज्य के दुसरे मुख्यमंत्री कर्मवीर दादासाहेब उपाख्य मा.सा. कन्नमवार की 60 वीं पुण्यतिथी अवसर निमित्त अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन शालीमार ग्रुप की ओर से किया गया. कार्यक्रम में शालिमार ग्रुप के संचालक शेख नौशाद सेठ के निवास स्थान पर दादासाहेब की प्रतिमा का पूजन, हारार्पण कर अभिवादन किया गया.
कार्यक्रम में शेख नौशाद सेठ, विजय मुंडाले, शेख अफसर कुरेशी, बालासाहेब महींगे, सुरज हजारे, स्नेहल जवंजाल, अजय पवार, शोएब खान, शेख अफसर कुरेशी, सोनू पठाण, अनस खान, शेख नईम, मोहम्मद दानिश, मयूर मेश्राम, अल्तमस शेख, मोहम्मद इस्माईल सह अनेक गणमान्य उपस्थित थे.

Back to top button