अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गाडगेबाबा और भाउ साहब को नमन कर पर्चा भरा पप्पू पाटिल ने

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दिखाया जलवा

* सैकडों कार्यकर्ताओं में जोश, मातृशक्ति भी बडी संख्या में थी साथ
अमरावती/ दि. 28- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अमरावती सीट के प्रत्याशी मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल ने अपनी घोषणा के अनुसार बडी संख्या में मन सैनिकों को साथ लेकर उत्साह से नामांकन किया. वे संत गाडगेबाबा की समाधि परिसर से रैली के माध्यम से एसडीओ कार्यालय हेतु निकले. उन्होंने संत गाडगेबाबा और पंचवटी चौक पर भाउसाहब पंजाबराव देशमुख को नमन किया. उपरांत वे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और अपने नामांकन के दो सेट उन्होंने चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए. मार्ग में कार्यकर्ताओं ने राजसाहेब ठाकरे और पप्पू पाटिल के जयकारे लगाए.
* जगह-जगह फूल मालाएं
पप्पू पाटिल की नामांकन रैली जवाहर नगर नवसारी से प्रारंभ हुई फिर गाडगे बाबा समाधि मंदिर पहुंची. कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना. वही बडी संख्या में मातृशक्ति भी गले में रेल इंजिन चुनाव निशानीयुक्त मनसे के दुपट्टे धारण कर जोश से सहभागी हुई. कार्यकर्ताओं ने पप्पू पाटिल आगे बढो के नारे बुलंद किए. वहीं कई प्रतिष्ठित लोगों ने खुली जीप में सवार मनसे नेता पाटिल को फूलमालाओं से लाद दिया. मालाएं पहनाकर उन्हें प्रथम विधानसभाा चुनाव हेतु शुभकामनाएं, आशीर्वाद दिए.
* बालासाहेब ठाकरे के पोस्टर
मनसे कार्यकर्ताओं ने राजसाहेब ठाकरे के गगनभेदी जयकारे लगाए. उसी प्रकार कार्यकर्ता हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे के पोस्टर भी लिए थे. जमकर लहरा रहे थे. बालासाहब और पप्पू पाटिल के पोस्टर से रैली ने सभी का ध्यान खींचा.
* पप्पू पाटिल आगे बढो ….
बेशक पसंदीदा नारा पप्पू पाटिल आगे बढो हम तुम्हारे साथ है, का रहा. किंतु राजसाहेब ठाकरे जिन्दाबाद के नारे भी उतने ही जोश से बुलंद किए गये. उल्लेखनीय है कि मनसे भूतकाल में अमरावती में निकाय चुनाव लड चुकी है.् किंतु विधानसभा चुनाव लडने की यह पहलीबारी है. पप्पू पाटिल जोश व खरोश के साथ समर्थकों संग एसडीओ कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन जमा कराया. नामांकन के दो सेट के साथ सभी आवश्यक कागजात उन्होने जमा कराए. मनसे के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ-साथ पप्पू पाटिल की पत्नी ेसोरिया पाटिल और भाभीयां भी उपस्थित थी. अकोला मनसे शहर संगठक अरविंद शुक्ला, अकोला अध्यक्ष पंकज साबले, अमरावती शहराध्यक्ष धीरज तायडे, पवन सावरकर, संजय हिवरकर, सुनील जासोदकर, सुशील पाचघरे, गौरव बांते आदि सहित हजारों की संख्या में लोग और पप्पू पाटिल समर्थक उत्साह से नामांकन रैली में सहभागी हुए.


* नया पर्व हुआ प्रारंभ
मनसे प्रत्याशी पप्पू पाटिल ने पहला विधानसभा चुनाव लडने के संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि नया पर्व प्रारंभ हो रहा है. वे आयटी हब और रोजगार के विषय लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. निश्चित ही युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा बडा है. आज अमरावती के पढे लिखे 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं को बडे शहरों में काम की तलाश में जाना पढ रहा है. यहां आयटी हब विकसित करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने सत्ता के लिए लोगों द्बारा कपडे बदलने के समान पार्टियां बदलने की कडी आलोचना की. उन्होंने कहा कि विचारधारा का कोई अर्थ इन नेताओं के लिए नहीं रह गया है. उन्होंने आनेवाले समय में उठानेवाले कतिपय मुद्दों का भी उल्लेख किया.

 

Related Articles

Back to top button