* राज ठाकरे के सिपहसालार
अमरावती/दि.24 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारों की तीसरी फेहरिस्त जारी करते हुए 17 नेताओं को टिकट घोषित किये. जिसमें अमरावती से मनसे के लंबे समय से सर्वेसर्वा मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल को मैदान में उतारा गया है. पप्पू पाटिल नगरसेवक रहने के साथ मनपा स्थायी समिति सभापति पद संभालने का अनुभव रखते हैं.
राज ठाकरे के विश्वासपात्र पदाधिकारियों में पप्पू पाटिल की गणना होती है. पार्टी के लिए महत्वपूर्ण ऐसे अमरावती से मनसे की संपूर्ण जवाबदारी उन्हीं पर सौंपी गई थी. अब जिले में मनसे के पहले प्रत्याशी के रुप में उनका नाम लिया गया है. पप्पू पाटिल का कठोरा नाका, शेगांव नाका, राठी नगर, गाडगे नगर क्षेत्र में खासा प्रभाव है. मनसे के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि, पाटिल को उम्मीदवारी दिये जाने से यहां पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रसन्न हैं. वे अपना सर्वस्व इंजिन के उम्मीदवार को विधानसभा में सफलता दिलाने में लगा देंगे.
उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने लोकसभा चुनाव से दूरी बनाई थी. किंतु विधानसभा चुनाव संपूर्ण बल से लडने के साथ विदर्भ में अनेक स्थानों पर उम्मीदवार दिये हैं. नागपुर और भंडारा में भी पहली बार मनसे के उम्मीदवार इंजिन निशानी लेकर मैदान में उतर रहे हैं.