अमरावती/ दि.30- प्रति वर्ष 31 दिसंबर को जब नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगबाग बडे जोशो खरोश के साथ जश्न में मगन रहते है, तब शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु पुलिस कर्मियों को कडाके की ठंड के बीच सडक पर खडे रहकर अपनी ड्युटी निभानी पडती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर के ख्यातनाम व्यवसायी व समाजसेवी पप्पूभाई गगलानी ने अपने परिवार व मित्रों के साथ 15 वर्ष पूर्व नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में ड्युटी हेतु तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों को गरमा-गरम चाय बांटने का उपक्रम शुरु किया था. जिसके तहत इस वर्ष भी कल 31 दिसंबर की रात शहर में ड्युटी व बंदोबस्त में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों को पप्पू की चाय बांटी जाएगी.
विगत 15 वर्षों से चल रहे इस उपक्रम में पप्पू गगलानी, हिना गगलानी, विराज गगलानी, परी गगलानी, मनोज गोयनका, आशीष गनेडीवाल, हेमंत थदानी, कमलेश द्वारा नियमित रूप से सेवा देते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या पर बंदोबस्त में तैनात पुलिस कर्मियोें के लिए चाय, नास्ता, बिस्किट की व्यवस्था की जाती है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस उपक्रम के लिए पप्पूभाई गगलानी की धर्मपत्नी हिना गगलानी द्वारा अपने घर में ही पुलिस कर्मियों को वितरित करने हेतु चाय बनाई जाती है.