अमरावती/दि.25 – विगत 12 अप्रैल को श्रीराम नवमी पर्व के उपलक्ष्य में अमरावती शहर में भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन करनेवाली श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिती द्वारा शोभायात्रा के आयोजन को सफल बनाने हेतु दिये गये सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का श्रम परिहार पुरस्कार देकर सम्मान किया गया. जिसके तहत भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती के पदाधिकारियों को ससम्मान मंच पर बुलाकर प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया.
बता दें कि, विगत एक वर्ष से विभिन्न अस्पतालों में मरीजों व उनके परिजनों हेतु नि:शुल्क भोजन व्यवस्था करनेवाली भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा विगत 12 अप्रैल को श्रीराम नवमी पर्व के उपलक्ष्य में जयस्तंभ चौक पर ठंडे रसना शरबत के वितरण की व्यवस्था की गई. जिसका श्रीराम नवमी शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों ने आनंद लिया और गर्मी के मौसम में ठंडा शरबत उपलब्ध कराने हेतु भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती के प्रयास की प्रशंसा भी की थी. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, शरबत वितरण के उपरांत और शोभायात्रा के जयस्तंभ चौक से गुजर जाने के बाद भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती के सभी कार्यकर्ताओं ने परिसर में इधर-उधर फेंके गये हजारों डिस्पोजेबल ग्लास को एक स्थान पर जमा किया. साथ ही जयस्तंभ चौक परिसर में झाडू लगाते हुए साफ-सफाई की. जिसकी शोभायात्रा के आयोजकों द्वारा दखल ली गई और श्रम परिहार समारोह में भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती का सम्मान किया गया. इस अवसर पर समिती की ओर से श्याम शर्मा, दीपक मानका (शर्मा), चंद्रप्रकाश दुबे, मनीष चौबे, गणेश शर्मा, राजेश चौबे, सौरभ दीक्षित आदि उपस्थित थे.