परशुराम अन्नदान सेवा समिती का भोजन रथ लोकार्पित
छत्रपुरी बालाजी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुआ भोजन रथ
-
पहले ही दिन मिला भारी प्रतिसाद, इर्विन व पीडीएमसी में किया गया अन्नदान
-
रोजाना जरूरतमंदों व मरीजों को भोजन कराया जायेगा उपलब्ध
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – हाल ही में शहर के ब्राह्मण समाज द्वारा एकजूट होकर जरूरतमंदों एवं मरीजों व उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु परशुराम अन्नदान सेवा समिती का गठन किया गया, जिसके द्वारा गत रोज 1 सितंबर से जरूरतमंदों एवं मरीजों के लिए अन्नदान की सेवा शुरू की गई. इस हेतु गत रोज सक्करसाथ परिसर स्थित छत्रपुरी बालाजी मंदिर से भोजन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इससे पहले ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नागरिक व मार्गदर्शक हनुमानदास मानका (शर्मा) के हाथों इस भोजन रथ का विधि-विधानपूर्वक पूजन किया गया. पश्चात उपस्थित समाज बंधूओं ने ‘जय श्री परशुराम’ का जयघोष करते हुए इस उपक्रम को अपनी शुभकामनाएं दी.
बता दें कि, परशुराम अन्नदान सेवा समिती की ओर से इस भोजन रथ के जरिये रोजाना इर्विन, डफरीन, सुपर स्पेशालीटी व पीडीएमसी अस्पताल में भरती रहनेवाले मरीजों सहित उनके साथ रहनेवाले परिजनों को समिती के सेवादारों द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके तहत पहले ही दिन इर्विन व पीडीएमसी अस्पताल के सामने जरूरतमंदों व मरीजों के परिजनों को भोजन सेवा उपलब्ध करायी गयी. जिसका अनेकों ने लाभ उठाकर इस उपक्रम को जबर्दस्त प्रतिसाद दिया.
इस अन्नदान महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर समाज के मार्गदर्शक व संरक्षक हनुमानदास मानका सहित सर्वश्री पुरूषोत्तम शर्मा, शिवप्रकाश मिश्रा, श्याम शर्मा, दीपक मानका शर्मा, मनीष चौबे, चंद्रप्रकाश दुबे, गणेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, विजय शर्मा, हेमंत पटेरिया, अरविंद गंगेले, दीपेंद्र मिश्रा, राजेश चौबे, गणेश पुरोहित, ललित छांगाणी, रमेश छांगाणी, गोविंद दायमा, एड. आशीष चौबे, गोलू कौसकिया, दीपक कौसकिया,
जितेंद्र शर्मा, तुषार बापट, सुरेश रतावा, विजय पटेरिया, जुगल ओझा, गोलू पुरोहित, महेंद्र तिवारी आदि सहित अनेकों समाजबंधू उपस्थित थे.