अमरावतीमहाराष्ट्र

1 मई से पारायण और विचारमंथन महाकुंभ

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज समिति का आयोजन

* प्रकाश नाना बोके की पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती / दि.18– गौरी इन लॉन रहाटगांव चौक में आगामी 1 से 7 मई दौरान ग्राम गीता पारायण तथा संत विचार मंथन महाकुंभ का आयोजन किया गया है. यह जानकारी गुरूवार को पत्रकार परिषद में प्रकाश नाना बोके ने दी. इस समय उनके साथ मनोहर साबले, मुरलीधर ढगे, डॉ. जावरकर, संकेत शास्त्री, काले महाराज, निरंजन घाटेकर, विजय बोके, महादेव सोलंके, बाबुराव धोटे, प्रदीप वानखडे, प्रा. मनोज विष्णुरकर, गणेशदादा जगताप, संकेत काले, संजय तायवडे, केशव पांडे, नरेंद्र मोहरे उपस्थित थे.्
उन्होंने बताया कि 7 दिनों में संपूर्ण 42 अध्याय का पूर्ण वाचन होगा. श्री गुरूदेव समन्वय समिति, तुकडोजी महाराज विचारधारा समिति, सामाजिक, शैक्षणिक, धर्म गुरू, साधु संत, राजकीय, व्यवसायिक, जनप्रतिनिधि, किसान, श्रमिक, बचत गट, सुजान नागरिक सहित करीब 1500 प्र्रतिनिधि महाकुंभ में सहभागी होंगे. सभी के लिए अपने कपडे, केसरिया टोपी, चादर, आसन, ग्राम गीता ग्रंथ, पानी की बोतल साथ लाना आवश्यक है. पुणे के पूर्व महापौर मुरलीधर ढगे ने बताया कि ग्राम गीता व अन्य सामग्री विक्री के लिए वहां उपलब्ध होगी. विचार मंथन महाकुंभ में सम्मिलित होने वाले प्रतिनिधियों के निवास व विश्राम का प्रबंध किया गया है.

Back to top button