अमरावती

गजानन महाराज मंदिर में बना पारायण कक्ष

सौंदर्यीकरण के लिए विधायक बच्चू कडू ने दिए 10 लाख

चांदूर बाजार/दि.03– स्थानीय प्रल्हादपुर के हनुमान संस्थान परिसर के संत गजानन महाराज मंदिर के सभागृह में पारायण कक्ष बनाया गया है. स्व. उत्मराव पानसे व वेणुबाई पानसे की स्मृति में संस्थान के अध्यक्ष ने 1 लाख रुपए की लागत स्वयं लगाकर यह कक्ष निर्माण किया है. इस कक्ष का शुभारंभ परिसर में महाप्रसाद के आयोजन से किया गया.
इस कक्ष में एक ही समय 25 से 30 भक्त विजयग्रंथ का पारायण कर सकेंगे, ऐसा प्रबंध किया गया है. सागौन की लकडियों से मंडप बनाकर उसमें गादी पर महाराज की प्रतिमा और पादुका दर्शन के लिए रखी गई है. खंबों को बिजली की रेाशनी से सजाया गया है. विधायक बच्चू कडू ने इस पारायण कक्ष को भेंट देकर संस्थान की सराहना की व महाप्रसाद का लाभ उठाया. संस्थान के अध्यक्ष रमेश पानसे ने विधायक बच्चू कडू को मंदिर के मुख्य मार्ग के सौंदर्यीकरण के लिए निधि मांगी तब विधायक बच्चू कडू ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया. संस्थान की ओर से शॉल श्रीफल देकर पूर्व मंत्री विधायक बच्चू कडू का सत्कार किया गया. इस अवसर पर रमेश पानसे के साथ ट्रस्टी विनायक नारखेडे, मनोज सोलंके, सुधीर संगेकर, सुभाष हरकुट, शुभम कपले, आशीष पानसे, नरेंद्र बुले, सभी ट्रस्टी, भक्त, महिला भजनी मंडल के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button