पारधी समाज को भी चाहिए घरकुल
पार्षद की निगमायुक्त से मांंग

अमरावती – पिछले कई वर्षों से पारधी व फासे पारधी समाज के नागरिकों को घरकुल योजना का लाभ नहीं मिला. भटके समाज को भी सरकारी सुविधा से वंचित न रखा जाए, इसके लिए समाज के सिस्टमंडल ने पार्षद आशिष गावंडे के नेतृत्व में निगमायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
समाज के कई लोगों के पास रहने के लिए घरकुल नहीं. जिसके कारण उन्हें मजबूरी में फूटपाथ पर रहना पडता है. जिला नियोजन समिति के माध्यम से इस घरकुल के लिए नियोजन किया जाए, इसके लिए युवा स्वाभिमान संगठना व्दारा प्रयास किया जाए. शहर के ९० प्रतिशत पारधी समाज के लोग वडाली प्रभाग में रहते है. वडाली पारधी कॉलोनी परिरस में इन लोगों को शासकीय योजना के तहत घर बनाकर दें, ऐसी मांग पार्षद गावंडे ने निगमायुक्त से की है. इस समय समाजबांधव बडी संख्या में उपस्थित थे.