अमरावती

धारणी में मनाया सेवा दिन के रुप में पालकमंत्री का जन्मदिन

केक काटे, सिलाई मशीन व साइकिल बांटी

* जिला युवक कांग्रेस ने किया पत्रकारों का सत्कार
धारणी/ दि.18 – धारणी तहसील विकास की गंगा बहाने वाली राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर का जन्मदिन सेवा दिन के रुप में मनाया गया. जिला युवक कांग्रेस की ओर से धारणी के आदिवासी भवन में केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए जरुरतमंद महिलाओं में शिलाई मशीन और छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों का सत्कार किया गया.
पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नानासाहेब भिसे, तहसील कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्रसिंह गैलवार, शहर अध्यक्ष शेख मुखत्यार, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मोरे, सोसायटी के संचालक नांदुरकर, मनीष मालविय, राजा खान, कैलास पटेल, महेंद्र मालविय, राजू देशमुख, दिलीप गावंडे, गजू थोरात, नंदकिशोर मोहोड, डी. आर. राठोड, गांजरे, संतोष बैस, रोशन मोहोड, जग्गु मोहोड, मुद्दसर शेख, अब्बास शेख, आनंद तंतरपाडे, संकेत गायकवाड, जतीन पटेल, सोनू शेख आदि उपस्थित थे.
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज मोरे व्दारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता नानासाहब भिसे ने बतौर अध्यक्ष के रुप में किये भाषण में कहा कि, मेलघाट में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने कई बडे-बडे काम कराये है. रोड के लिए, भवन के लिए बडे पैमाने में निधि उपलब्ध कराई है, ऐसा कहते हुए उन्होंने विकास कामों की तारीफ की. साथ ही कार्यक्रम का आयोजक पंकज मोरे ने कम उम्र में युवाओं को जोडते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में विशेष योगदान दिया, इसपर मोरे की सराहना की. मंच संचालन पंकज मोरे व आभार महेंद्र मालविय ने माना.

वरिष्ठ पत्रकारों का सत्कार
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रवि नवलाखे, सूरज मालवीय, राजेश मालवीय, पंकज लायदे, संदीप राउत, शकीलभाई, सुलेमान मेमन, तस्मीन शेख, दीपक मालवीय, मलिक शेख, नवल प्रजापति का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में कांगे्रस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button