अमरावती

बच्चों का वैक्सिनेशन पूर्ण कराये पालक

मनपा स्वास्थ्य विभाग की अपील

अमरावती/दि.23– अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत कोरोना वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 12 से 14 व 15 से 18 आयु गुट वाले छात्रों का टीकाकरण शुरु है. वर्तमान में सभी स्कूलों को छूट्टी लगने से पहले बच्चों का वैक्सिनेशन पूर्ण करें, पालक वर्ग भी इसमें सहयोग करें, यह अपील शहरी स्वास्थ्य विभाग द्बारा की जा रही है.
जिलाधीश व निगमायुक्त के आदेशानुसार सभी स्कूलों को वैक्सिनेशन अभियान में शामिल होने के निर्देश जारी किये गये है. ऐसे मेें सभी स्कूलों द्बारा छात्रों का संपूर्ण टीकाकरण कराया जाये तथा पालकवर्ग भी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर बच्चों का वैक्सिनेशन पूर्ण कराये. उसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु गुट के व्यक्ति पहला, दुसरा व प्रीकॉशन डोज लेकर अपनी सुरक्षा करें, यह अपील मनपा स्वास्थ्य विभाग द्बारा की गई है.

Back to top button