अमरावती
आरटीई प्रवेश हेतु पालकों की कसरत
अमरावती/दि.25 – बालकों के निःशुल्क व सख्ती की शिक्षा के कानूननुसार दिये जाने वाले 25 प्रतिशत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के लिये जिले में 2021-22 इस शैक्षणिक वर्ष में अच्छा प्रतिसाद मिला. लॉकडाऊन के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरु होने के संकेत शिक्षा विभाग ने दिये. इसके लिये कागजपत्रों की पूर्तता करने समय पालकों को कसरत करनी पड़ रही है.
जिले की 244 शालाओं में बालकों को निःशुल्क व सख्ती के शिक्षण का अधिकार अंतर्घत 2076 जगहों के लिये करीबन 5,918 आवेदन दाखल हुए है. दाखल हुए आवेदन इस प्रक्रिया में वैध साबित हुए है. इस बार शिक्षा विभाग की ओर से संदेश भेजा गया है. नये निर्णयानुसार इस प्रवेश के लिये लगने वाले कागज पत्रों में किरायेदार की प्रति देना बंधनकारक किया गया है.