अमरावती

छोटे भाई व्दारा बडे भाई की सबल से हत्या करने का मामला माता-पिता और बहन पहुंचे जेल की सलाखों के पीछे

हत्यारे छोटे भाई को आज फिर अदालत में पेश करेंगे

प्रतिनिधि/ दि.३१

अमरावती – शराब की नशे में धुत होकर घर के सदस्यों को परेशान करने के मामले में छोटे भाई ने बडे भाई की सबल मारकर हत्या कर डाली थी. यह सनसनीखेज घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के शेगांव परिसर में घटी थी. इस मामले में गिरफ्तार किए गये माता-पिता व बहन को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल की सलाखों के पीछे रवाना किया. दूसरी तरफ हत्या के अपराध में गिरफ्तार किए गये आरोपी प्रफुल ससाणे की पुलिस कस्टडी का समय समाप्त होने के कारण आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा. बता दे कि मृतक राहुल सुभाष ससाणे अपने माता-पिता के पडोस में एक टीन के घर में पत्नी के साथ रहता था. मगर उसे शराब पीने की लत होने के कारण हमेशा शराब के नशे में धुत होकर घर आने के बाता माता-पिता व बहन को बेवजह तंग किया करता था. घटना के दिन छोटा भाई प्रफुल्ल घर में था. इस समय शाम के वक्त राहुल शराब की नशे में चुर होकर घर आया और माता-पिता को परेशान करने लगा. उन्हें गालियां भी दी, बीच बचाव करने आयी बहन को पीटा. यह नजारा देखकर अपना गुस्सा नहीं रोख पाये छोटे भाई प्रफुल्ल ने घर की सबल निकालकर बडे भाई के सिर पर वार कर दिया. इस हमले में घायल राहुल खून से लतपत होकर जमीन पर ढेर हो गया. इस मामले में पुलिस ने प्रफुल्ल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था. उसे आज तक पुलिस कस्टडी में आदेश अदालत ने दिए है. आज पुलिस कस्टडी की समयावधि समाप्त होने के कारण उसे फिर से आज अदालत में पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ मृतक राहुल की पत्नी ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार घटना के समय वह पति को बचाने का प्रयास कर रही थी मगर सास, ससुर व ननद ने उसे पकडकर रखा और उसकी पिटाई भी की. इसलिए इस हत्या के अपराध में प्रफुल्ल के साथ वे तीनों भी शामिल है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रफुल्ल को गिरफ्तार करने के बाद प्रफुल्ल के माता-पिता व बहन को भी बयान के बाद गिरफ्तार किया गया. तीनों को अदालत में पेश करने पर अदालत ने उन तीनों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिए है. इसके आधार पर पुलिस ने तीनों को जेल की सलाखों के पीछे रवाना कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button