अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

स्कूल फीस बढाने पर पालको का बडनेरा ‘एसएफएस’ पर हल्लाबोल

शाला के मुख्याध्यापक नहीं आए सामने

* बढाया गया शुल्क देने से अभिभावको का इंकार
अमरावती/दि. 1 – बडनेरा शहर के नई बस्ती स्थित ‘एसएफएस’ स्कूल व्यवस्थापन द्वारा स्कूल फीस बेतहाशा बढाए जाने से अभिभावको में तीव्र रोष व्याप्त है. आज सुबह सैंकडो पालको ने ‘एसएफएस’ स्कूल पर हल्लाबोल किया और मुख्याध्यापक से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने का प्रयास किया. लेकिन पालको के तीव्र रोष को देखते हुए मुख्याध्यापक सामने नहीं आए. अब सभी पालको ने शुक्रवार 2 फरवरी को फिर से शाला पहुंचकर मुख्याध्यापक से चर्चा करने का निर्णय लिया है.
बडनेरा ‘एसएफएस’ स्कूल में पढनेवाले विद्यार्थियों के पालको ने बताया कि, शाला व्यवस्थापन द्वारा हरवर्ष मनमाने तरीके से वार्षिक शुल्क में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है. वर्ष 2021-22 में वार्षिक शुल्क प्रति विद्यार्थी 18 हजार 900 रुपए थी. वह धीरे-धीरे बढाकर 2023-24 में 32 हजार 970 रुपए कर दी गई. अब 2024-25 के शैक्षणिक सत्र से 38 हजार 764 रुपए की गई है. इस बढोतरी का पालको ने तीव्र विरोध किया है. इस फीस के अलावा किसी न किसी कारण से अलग-अलग शुल्क वसूले जाते है. स्पोर्टस् फीस के नाम पर सालाना 2200 रुपए, स्मार्ट क्लासेस के नाम पर 500 रुपए प्रति माह, लैंग्वेज लैब के नाम से प्रति माह 150 रुपए वसूल किए जाते है. शाला में 800 विद्यार्थी है. यदि इन सभी की फीस वसूली की गिनती करे तो यह आंकडा 74 लाख 80 हजार रुपए होता है. हर विद्यार्थी का सालाना अतिरिक्त बोज 9 हजार 350 रूपए पालको पर बढ रहा है. जबकि सीबीएसई के नियमानुसार ‘नो लॉस-नो प्रॉफीट’ में स्कूल चलाना चाहिए. आज इसी बात को लेकर सभी पालक ‘एसएफएस’ विद्यालय के प्रवेशद्वार पर सुबह इकठ्ठा हुए. पालको के रोष को देखते हुए मुख्याध्यापक उनके सामने नहीं आए. वहां मौजूद शिक्षक को इन पालको ने अपनी मांगो का ज्ञापन मुख्याध्यापक के नाम से सौंप दिया और बढाई गई फीस देने से स्पष्ट इंकार किया. साथ ही शुक्रवार 2 फरवरी को सभी पालको ने वापस विद्यालय पहुंचकर मुख्याध्यापक से इस विषय पर मुलाकात कर चर्चा करने का निर्णय लिया है.

Back to top button