विदर्भ

बेटी का दीक्षांत समारोह निपटाकर लौटते समय माता-पिता की दुर्घटना में मौत

भाई-बहन गंभीर रुप से घायल, कोंढाली के पास भीषण सडक हादसा

कोंढाली/दि.21- बेटी बीएएमएस होने के कारण मोझरी में आयोजित दीक्षांत समारोह में परिवार के साथ गये भंडारा जिले के लाखनी ग्राम निवासी भोयर परिवार पर वापिस लौटते समय काल ने ग्रास किया. उनकी अनियंत्रित कार दो दफा पलटी होने से इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार माता-पिता की मृत्यु हो गई तथा भाई और बहन गंभीर रुप से घायल हो गये. यह घटना कोंढाली के निकट सोनेगांव शिवार के मोड पर रविवार 20 अप्रैल की शाम 5 बजे घटित हुई. मृतक माता-पिता का नाम भरत सूरजलाल भोयर (64) और लक्ष्मी भरत भोयर (60) है, जबकि घायल भाई-बहन के नाम शैलेश भरत भोयर (34) और सुष्मिता भरत भोयर (29) है.
जानकारी के मुताबिक भरत भोयर की बेटी ममता ने बीएएमएस पूर्ण किया. इस कारण उसका मोझरी मेंदीक्षांत समारोह था. इस समारोह के लिए भोयर परिवार अपनी वैगर आर कार क्रमांक एमएच-31/सीआर-0201 में सवार होकर लाखनी से मोझरी गये थे. दीक्षांत समारोह निपटाकर भोयर परिवार लाखनी की तरफ लौट रहा था. भरत का बेटा शैलेश कार चला रहा था. सुष्मिता उसके बाजू में बैठी थी. जबकि माता-पिता भरत और लक्ष्मी भोयर पीछे की सीट पर बैठे थे. लाखनी वापिस लौटते समय रविववार की शाम 5 बजे के दौरान कोंढाली से दो किमी दूरी पर सोनेगांव शिवार में भारत पेट्रोल पंप के पास मोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई. इस दुर्घटना में उनकी कार दो दफा पलटकर एक गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में भोयर परिवार कार में फंस गया. घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली के पुलिस उपनिरीक्षक धवल देशमुख अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. उनके साथ कोंढाली के सामाजिक कार्यकर्ता संजय गायकवाड व कुछ युवाओं ने पलटी हुई कार को सीधा कर कार में सवार घायलों को बाहर निकाला और उन्हें कोंढाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया. वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. पूजा गायकवाड ने घायलों को नागपुर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय भेजा, लेकिन बीच रास्ते में ही भरत और लक्ष्मी भोयर की मृत्यु हो गई तथा उनका बेटा शैलेश व बेटी सुष्मिता गंभीर रुप से घायल हो गये. बेटी के दीक्षांत समारोह से हंसी खुशी लौटते समय इस भीषण हादसे में भोयर परिवार के दो सदस्यों की मृत्यु होने से लाखनी ग्राम में शोक व्याप्त है.

* बेटे को है रविवार को विवाह
भरत भोयर की गंभीर रुप से घायल बेटी सुष्मिता भोयर यह एक्सीस बैंक में नौकरी पर है, जबकि बेटे शैलेश भोयर का विवाह रविवार 27 अप्रैल को निश्चित हुआ है. बेटे का विवाह रहते बेटी ममता को बीएएमएस की डिग्री मिली, इस कारण संपूर्ण भोयर परिवार खुशी में था. ऐसे मेें इस भीषण हादसे के कारण खुशी मातम में बदल गई.

Back to top button