अमरावती

पालक अपने पाल्यों का प्रवेश मनपा स्कूल में करें

शिक्षा सभापति आशीष गावंडे का सभी नागरिकों को आवाहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – शहर का गौरव माने जाने वाली मनपा शालाओं से आज तक अनेक डॉक्टर,इंजिनियर, महापौर, नेता, जिलाधिकारी, वकील, शिक्षक, न्यायाधीश पद पर आसीन हुए हैं.उन शालाओं में अपने पाल्यों को प्रवेश देकर अपनी मेहनत के पैसों की बचत करने का आवाहन शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने हाल ही में किया है. मनपा शाला क्र. 14 वडाली में स्कूल के बैनर व फलक का उद्घाटन हाल ही में किया गया. इस निमित्त उन्होंने यह आवाहन किया है.
मनपा शाला में विद्यार्थियों को अनेक सुविधाएं दी जाती है. जिनमें निःशुल्क प्रवेश,निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, अल्पसंख्यांक छात्रवृत्ति,आदिवासी छात्रवृत्ति, अस्वच्छ कामगार छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन आहार व सालभर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता. ऐसी अनेक योजनाएं मनपा शाला में होने के साथ ही अब तक 4 लाख विद्यार्थी मनपा शाला में विद्या ग्रहण कर चुके हैं. इतना ही नहीं, अमरावती मनपा शालाओं के शिक्षक गुणवत्ता के आधार पर सेवा दे रहे हैं.इस कारण सभी बातों का विचार कर अपने नजदीक की मनपा स्कूल में अपने पाल्यों को प्रवेश निश्चित कराने का आवाहन उन्होंने किया है.

Related Articles

Back to top button