अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रों के महाविद्यालयीन सफर में अभिभावकों की सहभागिता महत्वपूर्ण

पालक सम्मेलन में डॉ.पट्टलवार का कथन

अमरावती/दि.29– छात्रों के महाविद्यालयीन सफर में अभिभावकों की सहभागिता महत्वपूर्ण है, इस आशय का कथन डॉ.एस.वी.पट्टलवार ने किया. स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित प्राध्यापक राम मेघे इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉली अँड रिसर्च बडनेरा के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स अँड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में आयोजित पालक सम्मेलन में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में सूर्यवंशीय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष सुभाष थोरात, समाजसेविका भारती गुहे, आयक्यूएसी समन्वयक प्रा.वी.आर.राउत, ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट डीन डॉ.एन.एन.खालसा उपस्थित थे. प्रस्तावना मुख्य आयोजक प्रा.प्रीति लव्हाले ने रखी. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स अँड टेलिकम्युनिकेशन विभाग द्वारा चलाए जा रहे उपक्रमों की जानकारी विभाग प्रमुख डॉ.पट्टलवार ने अभिभावकों को देकर विस्तृत चर्चा की.

तथा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही विभाग लक्ष्य होने की बात कही. इस अवसर पर विभाग के सभी गुणवत्ताप्राप्त विद्यार्थी, खिलाडी एवं नियुक्त विद्यार्थियों का व उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया गया. साथही डॉ.एन.एन.खालसा, डॉ.ए.आय.रोकडे, प्रा.ए.डी.कडू, प्रा.ए.आर.पाथरे, प्रा.एस.एस.तंतरपाले का सत्कार मान्यवरों के हाथों किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रा.एन.एस.ठाकरे, प्रा.ए.एस.माहोरे, प्रा.ए.बी.पर्डीकर, प्रा.एस.एस.कुकडे, प्रा.एस.ए.निर्मल, प्रा.ए.आर.पाथरे, प्रा.जी.डी.पाटिल, प्रा.आर.डी.जवंजाल, प्रा.ए.एस.उताणे, प्रा.एम.के.श्रीवास, प्रा.एम.वी.तिवारी, प्रा.एन.एस.वाढे, प्रा.पी.पी.गुडधे, डॉ.ए.आय.रोकडे सहित शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन प्रा.डॉ.आशीष रोकडे ने किया. आभार प्रा.निकिता बंड ने माना. कार्यक्रम का समापन मान्यवरों के हाथों पौधारोपण से हुआ.

Related Articles

Back to top button