अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यानिकेतन सीबीएई स्कूल में पालक सभा

डॉ.अविनाश मोहरील ने किया मार्गदर्शन

धामणगांव रेल्वे/दि.20-धामणगाव रेल्वे एज्युकेशन सोसायटी व्दारा संचालित सीबीएई स्कूल में हाल हि में पालक सभा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विद्यापीठ मुल्यमापन समिती सदस्य व सुप्रसिध्द समुपदेशक प्रा. डॉ. अविनाश मोहरील ने उपस्थित पालकों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्याटन सस्थाध्यक्ष एड रमेशचंद्र चांडक के हस्ते किया गया. इस समय संस्था के सहसचिव डॉ. असित पसारी,शाला संचालक राजेन्द्र जोशी, प्रा. रवि देशमुख, उपप्राचार्य साई निरजा उपस्थित थे.
पालक सभा में अपने प्रास्ताविक भाषण में शाला संचालक राजेंन्द्र जोशी ने कहा कि विद्यार्थीयों के भविष्य व नियोजन व शैक्षणिक दृष्टी को संक्षम करने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक व पालकों में समनवय रहना आवश्यक है. वही समूपदेशक प्रा.डॉ. अविनाश मोहरील ने अपने संबोधन में बच्चों का विचारपूर्वक संगोपन कि कल्पना स्पष्ट कि. और पाल्यों में देशप्रेम, एतिहासिक चर्चा, सामाजिक लगाव, आदर, नम्रता, कल्पकता, ध्येय दृष्टी, आनंदी व्यवहार, निसर्ग प्रेम, मित्रता, आदी रूचियों का चयन अपने पालकों में आत्मसात पालक किस प्रकार करेंगे ? यह प्रश्न उपस्थित किया.और पाल्यों का मित्र बनकर उनमें आइ कमी को पुरा कर पालकत्व जिम्मेदारी से सभालने को लेकर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा.रवि देशमुख ने किया तथा आभार उपप्राचार्य साई निरजा ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने प्रयास किया.

Back to top button