अमरावतीमहाराष्ट्र

विनायक विद्या मंदिर में हुआ पालक सभा का आयोजन

अमरावती/दि.22– स्थानीय विनायक कला तथा वाणीज्य महाविद्यालय में विगत दिनों प्राचार्य डॉ. पद्माकर टाले की अध्यक्षता में पालकसभा का आयोजन किया गया. सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन करते हुए सभा की शुरुआत की गई. जिसके उपरान्त सभा में उपस्थित सभी पालकों से उनके विचार व सुझाव जानने के साथ ही उनके पाल्यों के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय से उनकी अपेक्षाओं को जाना गया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अशोक जाधव ने कहा कि, महाविद्यालयस्तर पर विधार्थियों के विकास के लिए महाविद्यालय अपनी पूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है. परंतु इसे और भी बेहतर किया जा सकता है. इस हेतु उन्होंने कुछ सुझाव भी दिये. इस समय उज्ज्वला बुंदेले ने अपने मनोगत व्यक्त करते हुए महाविद्यालय, प्राचार्य तथा शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपने बच्ची का प्रवेश इस महाविद्यालय में करवाया. बी.एस.सी की छात्रा गौरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये और महाविद्यालय तथा शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले सहयोग की प्रशंसा की. प्राचार्य डॉ. पद्माकर टाले ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में पालकों को आश्वासन दिया कि विधार्थियों के विकास के लिए महाविद्यालय पूरी तरह प्रयास रत रहेगा. उन्होंने पालकों से भी उम्मीद जताई कि वे भी विद्यार्थियों के विकास में सहयोग देंगे.
सभा में प्रास्ताविक प्रा. राजेश बजाज, संचालन प्रा. हितेश भगवत तथा आभार प्रदर्शन डॉ. ममता मेहता ने किया. सभा में पालक प्रतिनिधि के तौर पर भारती यादव, सीता यादव, ईश्वर सचदेवे मुख्य रूप से उपस्थित थे. सभा के आयोजन हेतु डॉ. सागर पढोले, डॉ. शीतल काले, प्रा. संगीता बंड, डॉ. प्रिया चंदेल, प्रा. शिल्पा दलाल, प्रा. अजय सोनारकर, प्रा. ठाकरे, कराड मैडम, प्रा. विधिनी शिंदे न ेप्रयास किये.

Back to top button