अमरावतीमहाराष्ट्र

शांति निकेतन इंटरनेशनल स्कूल में पालकसभा कार्यक्रम

अमरावती/दि.26– अमरावती के बहुचचिर्तत मराठा शिक्षा संस्था द्बारा संचालित शांति निकेतन इंटरनेशनल स्कूल में 25 और 26 जून को पालकसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय केे संचालक डॉ. अमोल भोयर के हस्ते विद्या देवी माता सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं मार्ल्यापण करके किया गया.

दूसरे दिन प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के सभी अभिभावकों ने अधिक संख्या में उपस्थिति दशाई. विद्यालय के शिक्षकगणों ने वर्ष 2024-25 के अंतर्गत होने विभिन्न कृतियों, विद्यालय के नियम, विद्यालय की पोशाक, ग्रंथालय की विविध पुस्तकों, विज्ञान प्रयोगशाला व पाठ एवं परीक्षा नियोजन की जानकारी विस्तारपूर्वक अभिभावकों से सांझा की.

 

Back to top button