अमरावती

पालकों को अब आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की तीसरी फेरी का इंतजार

अमरावती/दि.26– आरटीई प्रवेश की दूसरी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण गई. लेकिन तीसरी फेरी की अब तक शुरुआत नहीं हुई है. जिसके चलते पालकों को अब तीसरी फेरी की प्रवेश की प्रतीक्षा है. दूसरी फेरी के प्रवेश की सूची पोर्टल पर अब तक अपडेट नहीं होने ेस पालकों में संभ्रम निर्माण हुआ है. इसलिए यह सूची अपडेट कर तुरंत तीसरी फेरी की शुरुआत करने की मांग की जा रही है.
जिले में आरटीई अंतर्गत 13 अप्रैल से 25 मर्ई दरमियान पहली फेरी शुरु की गई थी. इस दरमियान 1556 पाल्यों का प्रवेश निश्चित किया गया. तहसील व जिलास्तर की पड़ताल समिति द्वारा कागजपत्रों की जांच कर प्रवेश निश्चित करने की प्रक्रिया में 731 प्रवेश कागज पत्रों के अभाव में रद्द किये गए थे. जिसके चलते रद्द किए गए प्रवेश के रिक्त स्थान पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की गई. जिले में 30 मर्ई से 12 जून तक कागजपत्रों की जांच कर प्रवेश निश्चित करना था. इस प्रक्रिया के लिए 19 जून तक अवधि बढ़ाकर दी गई थी. लेकिन दूसरी बार अवधि बढ़ाने बाबत शासन द्वारा किसी भी प्रकार का आदेश ही नहीं. एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद दूसरी फेरी की प्रवेश सूची पोर्टल पर अपडेट नहीं की. इसलिए पालकों में भी संभ्रम है.

Related Articles

Back to top button