अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

खेल स्पर्धा में नौनिहालों के साथ अभिभावक हुए सहभागी

बच्चन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.28-स्थानीय बच्चन इंटरनॅशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों की बौद्धिक और शारीरिक शमता को ध्यान में रख बच्चों के लिए प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें नन्हें मुन्ने छात्रों के साथ माता-पिता,दादा-दादी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. शुक्रवार 23 फरवरी को शाम 6 बजे प्रमुख अतिथि चांदूर रेल्वे स्टेशन प्रबंधक दीपिका वाजपेयी,डॉ. सुषमा खंडार,पंचायत समिती केन्द्र प्रमुख गणेश वासनकर, डॉ.अनुया ढोले,प्रवीण (गुड्डू) शर्मा,पूर्व नगरसेवक बंडू आठवले के हाथों माँ सरस्वती,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पूजन का प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. स्कूल दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन नन्हे- मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया.
स्कूल प्रबंधक मीनाक्षी रॉय ने बताया कि, प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य बच्चों में पढाई के साथ खेलकूद की भावना का विकास करना है. क्योंकि बच्चों भविष्य में आगे बढ़ने के लिए जिस तरह स्वस्थ मस्तिष्क की आवश्यकता होती उसी प्रकार स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेलकूद की आवश्यकता होती है. यह बात ध्यान में रख वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा माता पिता और दादा दादी को महत्त्वपूर्ण हिस्सा बनाते हुए खेल में शामिल किया गया. डॉ. अनुया ढोले ने पेरेंट्स को मोबाईल के साइड इफेक्ट, हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के साइड इफेक्ट के बारे में अवगत कराया. इस प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाले छात्रों को उपस्थिति अतिथियों के हाथों उपहार और मेडल दिये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने स्पोर्ट्स टीचर नंदू सोरगीवकर का सहयोग मिला. कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल मेघना नगरिया किया. आभार साक्षी पुरी ने माना. इस समय प्रिंसिपल मिताली नन्नोरे और टीचर श्रुति खानझोडे,समीक्षा मंगले,साक्षी पुरी,दिव्यानी चांदूरकर परिश्रम लिया. विशेष सहकार्य नंदिता चोरडीया,पप्पू भालेराव,बच्चू वानरे,शेखर पुतले ने दिया.

Related Articles

Back to top button