अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिभावक अपने सपनों को बच्चों पर न लादें

अरविंद शिंगाडे का आह्वान

* तोंगलाबाद में ग्रीष्मकालीन शिविर का कल समापन
दर्यापुर/दि.18-अपने जीवन में देखे करियर को सपने को बच्चों ने पूरा करना चाहिए, ऐसी कई अभिभावकों को लगता है. और वे अपने बच्चों को सख्ती करते है. अभिभावक अपनी पसंद नुसार बच्चों का प्रवेश दिलाते है. जिसके कारण बच्चों का विकास नहीं होता. इससे विद्यार्थियों में नकारात्मका का भाव निर्माण होकर उसका करियर की ओर से ध्यान हटकर वह अलग मार्ग पर जाता है. इसलिए अभिभावकों ने अपने सपने का बच्चों पर न लादें, उन्हें उनकी पसंद की शिक्षा में प्रवेश लेने दें, इस आशय के विचार सुप्रसिद्ध लेखक व वक्ता अरविंद शिंगाडे ने किया. दर्यापुर तहसील के तोंगलाबाद मेें जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती व जय बजरंग व्यायाम शाला और युवा यात्रा महोत्सव समिती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन ज्ञान,कला व क्रीडा शिविर में वे बोल रहे थे.
बौद्धिक सत्र में अभिभावकों की पाल्यों के बारेमें जिम्मेदारी इस विषय पर उन्होंने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रूप में जय बजरंग व्यायाम शाला व्यवस्थापक श्रीराम जऊलकार, प्रमुख अतिथि के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी गणेशराव जाधव, धनुर्विद्या प्रशिक्षक समीर मस्के, पुंडलिकराव राऊत,नामदेवराव जऊलकार, प्रा. डॉ. देवलाल आठवले,प्रा.निलेश जलमकर,प्रा.विनोद मेहरे आदि उपस्थित थे. शिविर में 200 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे है. शिविर का समापन 19 मई को होगा. समापन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष जय बजरंग परिवार के प्रा.तुकारामजी बिडकर, प्रमुख अतिथी के रूप में निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर उपस्थित रहेंगे. पुरस्कार वितरण क्रीडा उपसंचालक संजय सबनीस के हाथों होगा. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में एमआईडीसी के प्रादेशिक अधिकारी दिगंबर पारधी, जिला क्रीडा अधिकारी गणेशराव जाधव, शिवाजी शिक्ष्ज्ञण संस्था के उपाध्यक्ष एड.गजाननराव पुंडकर, तोंगलाबाद की सरपंच वैशाली पानझाडे, सत्यशोधक फिल्म के दिग्दर्शक प्रा.नीलेश जलमकर, प्रा. डॉ. देवलाल आठवले, अनिल जलमकर, ललिता काले उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम दौरान जय बजरंग परिवार के शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त 5 मान्यवरों का सत्कार किया जाएगा. इनमें कमलताई गावंडे, गजाननराव इंगले, सदानंद जाधव, शत्रुघ्न बिडकर, बाबाराव कालेे का समावेश है. नागरिकाेंं ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान जय बजरंग व्यायाम शाला व युवा यात्रा महोत्सव समिती,तोंगलाबाद की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button