अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रभात फेरी निकालकर अभिभावकों को किया प्रोत्साहत

विद्यालय उदखेड मिशन संख्या वृद्धि

अंजनगांव बारी/दि.29-जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय उदखेड में छात्रों की संख्या बढाने के लिए परिवार सर्वेक्षण एवं प्रभात फेरी तथा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांव से प्रभात फेरी निकाली गई. कक्षा 1 में जाने वाले छात्र-छात्राओं के घर जाकर उन्हें कक्षा 1 ली में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर उदखेड की सरपंच शैलजा खंडार, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष वनिता सोलंके, ग्रापं सदस्य प्रकाश भोयर, प्रीति भांगे, सहित शिक्षक गण, आंगनवाडी स्टाफ आदि प्रभात फेरी में शामिल हुए.

Back to top button