अमरावती

परिणीति, विभूती, लाभिका रही अव्वल

नीलकंठ की नृत्य स्पर्धा सफल

अमरावती/दि.13– नीलकंठ व्यायाम मंडल व्दारा आयोजित विदर्भ स्तरीय एकल नृत्य स्पर्धा में होलिक्रॉस स्कूल की परिणीति विनोद मांडले ने बाजी मारी. सन्मती ज्ञान मंदिर कारंजा की विभूति विजय गोमासे द्बितीय, विजया इंग्लिश स्कूल की लाभिका मनीष देशमुख तृतीय स्थान पर रही. पोद्दार की सारा ठाकुर व सौम्या खैरनाथ को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए. विजेताओं को मधुकरराव साउरकर, प्रिसिंपल सुरेश लकडे, विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, एपीएमसी संचालक प्रवीण अलसपुरे के हस्ते नकद ईनाम प्रमाणपत्र और स्मृतिचिन्ह देकर गौरव किया गया. इस समय राजेंद्र शेरेकर, रमेश राजोटे, एड. विवेक बारलिंगे, प्रवीण अंबूलकर, अभिनंदन पेंढारी उपस्थित थे. स्पर्धा को दोनों समूह में जोरदार प्रतिसाद मिला. संचालन मोहन नेहर ने किया. आयोजन में पूनम येवतीकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. काजल जोशी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.

Back to top button