परित्राण पाठ व धम्मदेशना कार्यक्रम संपन्न
धम्मशांती विपशना सेंटर अडगाव (खुर्द) में आयोजन
* भदंत ज्ञानज्योती महास्थवीर व भिक्खू संघ चंद्रपूर की रही उपस्थिती
अमरावती/दि.11– वर्षावास निमित्त 6 अक्तूबर को धम्मशांती विपश्यना सेंटर अडगाव (खुर्द) अमरावती में एक दिवशी धम्मदेशना कार्यक्रम का आयोजन भदंत ज्ञानज्योती महास्थविर व भिखु संघ चंद्रपूर की उपस्थिती में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, शिवसेना नेता प्रीती बंड, मातोश्री कमलताई गवई, संदीप वाट, आरपीआइ नेता बालासाहेब पवार, सचिन भाऊ कोकणे, राजेंद्र नीतनवरे, योगेश घुगरे, कपिल धवणे, माया धांदे, मंगेश डोंगरे, सुखदेव राव ढोके, दीपक सवाई, राजू इंगोले, किशोर सरदार, बी आर धाकडे, नाजुकराव ढोके, शामराव मोरे, पुलिस पाटील व पीएसआई मोरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत स्मृतीशेष बी सी डोंगरे की समाधी को वंदन कर व बुध्द वंदना लेकर की गई. इस अवसर पर भंतेजी को भोजनदान किया गया व मान्यवरों, ग्रंथ वाचक का सत्कार किया गया. इस समय मान्यवरों ने अपने मनोगत व्यक्त किए. दो बजे से भदतं ज्ञानज्योती महास्थवीर व्दारा धम्मपद या विषय पर धम्म देशना दी गई. उपासक उपासिका ने चीवरदान, धम्मदान किया. कार्यक्रम में हजारों उपासक उपासिका उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जलू, बेलोरा, धाबा, बडनेरा, अमरावती, मोरगांव इत्यादि गांव की मंडली सहित विशेष तौर पर कांचन आडोले, कल्पना मोरे, मेघा ढबाले, अनिता जवंजाल, प्रतिभा वानखडे, सुशीला नागदिवे, आशाताई मेश्राम ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयास किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपासक उपासिक उपस्थित थे. उनके भोजन की व्यवस्था आयोजकों व्दारा की गई थी. आयोजक कैलास मोरे व उनकी टीम के मार्गदर्शन में आडगांव की महिला मंडल व्दारा भंतेजी के भोजन की व्यवस्था की गई थी.
45 बच्चों ने लिया आनापान शिविर का लाभ
कार्यक्रम दौरान 7 अक्तूबर को अनिल हिरेखन व सुनीता नागदिवे व्दारा आनापान शिविर का आयोजन किया था. जिसमें 45 बच्चों ने शिविर का लाभ लिया. जिसमें खुशाल शेंडे व्दारा सहकार्य किया गया. आने वाले समय में तीन दिवसीय धम्म परिषद का आयोजन करने की बात आयोजकों की ओर से कही गई. इस अवसर पर चार एकड निर्सगमय वातावरण वाले परिसर में भीमा कोरेगांव पर्यटन स्थल निर्माण करने की जानकारी आयोजक कैलास मोरे ने दी.