अमरावतीमहाराष्ट्र

विलास मराठे व विजय राउत को परिवर्तन गौरव पुरस्कार

परिवर्तन प्रबोधिनी के पुरस्कार घोषित

अमरावती/दि. 20– स्थानीय परिवर्तन प्रबोधिनी की ओर से दिए जानेवाले परिवर्तन गौरव पुरस्कार हाल ही में घोषित किए गये. ज्येष्ठ पत्रकार विलास मराठे को उनकी सफल पत्रिकारिता के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा. उसी प्रकार विलास मराठे विभिन्न संस्थाओं से भी जुडे हुए है तथा साहित्यिक व सामाजिक कार्यो मेंं सदैव अग्रणी रहते है. उसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के आर्टिस्ट, एनिमेटर, फिल्ममेकर, फिल्म व एनिमेशन फिल्म दिग्दर्शक, जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स मुुंबई के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थी रहे विजय राउत को आज तक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके है. विजय राउत के इन कार्यो को देखते हुए उन्हें भी परिवर्तन गौरव पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. 20 अप्रैल को यह पुरस्कार वितरण समारोह अमरावती में होनेवाले परिवर्तन विचार वेध साहित्य सम्मेलन में विविध साहित्यकारों व सामाजिक क्षेत्र से मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न होगा. आज 20 अप्रैल को आयोजित पुरस्कार समारोह में इन दोनों मान्यवरों को यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. परिवर्तन प्रबोधिनी के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शोभा रोकडे, सचिव प्रा. रेखा बेलसरे, प्रा. डॉ.मंदा नांदुरकर, वासंती गोपाल, सरिता काठोले, विशाखा पालेकर, माधवी देशमुख, विजया इंगोले, एड. प्राजक्त राउत, प्रा. वनीता देशमुख, मनीषा मसतकर आदि ने दोनों मान्यवरों का अभिनंदन किया है.

 

 

Related Articles

Back to top button