अमरावती

इर्विन चौक पर रंगी ‘परिवर्तन पहाट’

बुध्दगीत, ढोल पथक व महामानव को मानवंदना

भीमा मित्र मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.6– स्थानीय विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन चौक) पर रविवार की सुबह ढोल-ताशे व संगीतमय कार्यक्रम के साथ मानवंदना देते हुए परिवर्तन पहाट का आयोजन भिमा मित्र मंडल की ओर से किया गया. इस आयोजन में सैकडों युवाओं ने विश्वरत्न को मानवंदना देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया.

कार्यक्रम के प्रारंभ में भदंत राहुल ने सामूहिक बुध्द वंदना के पश्चात डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले को अभिवादन कर परिवर्तन पहाट की शुरुआत की गयी. अनोखे जुगलबंदी व स्वर चेतना की महेफिल व्दारा बुध्द भीम गीतों के जरिए बौध्द उपासक, उपासिका मंत्रमुग्ध हो उठे, आंबेडकरी गायक कलाकारों की आवाज से उपस्थित रसिकों का मन मोह लिया. रैपर सौरभ घोडेश्वर व प्रसिध्द गायिका कोमल ढोके की अनोखी जुगलबंदी से श्रोताओं के मन से सुरों की गंगा बह निकली. साथ ही युवाओं की पहचान बन चुकी समीक्षा वासनिक, साक्षी चिंचखेडे, जयभीम सुमित खतरनाक सहित बा भीमा ढोल ताशा पथर की उपस्थिती ने हर किसी का मन जीत लिया. ढोल ताशा व डीजे की धून पर खुद के पैर थिरकने से उपस्थित युवाओं ने अपने आप को रोक नहीं पाया. कार्यक्रम में मंथन गोसावी ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की वेशभूषा में एकपात्री नाटक कर सब का ध्यानाकर्षित किया.

एकपात्री नाटक के माध्यम से बाबासाहब के संदेशों को जन-जन तक पहुचाने का आवाहन किया. माता रमाबाई आंबेडकर की वेशभूषा में रेवती बांगरे व मातोश्री सावित्रीबाई फुले की वेशभूषा में स्वरा मेश्राम ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत मान्यवरों को संविधान की उद्देशिका देकर सत्कार किया गया. इस समय नितिन काले, रविन्द्र वैद्य, सौरभ घोडेस्वार, सुमित खतरनाक, मंगेश नाईक, अतुल रामटेके, प्रियांशु शेंडे, राहुल मेश्राम, कोमल ढोके, पूजा डोंगरे, साक्षी चिंचखेडे, दिक्षा वानखडे, स्वरा निमगावकर, उर्मी आठवले, सुहानी आठवले, उमेश गजभिये, प्रतिक्षा शेंडे आदि का सत्कार किया गया. परिवर्तन पहाट को सफल बनाने के लिए भिमा मित्र मंडल के मनीष बनसोड, सौरभ चव्हाण, अक्षय माटे, मनीष गवलेत, अक्षय किटके, यश मेश्राम, सिध्दांत मोहोल, वैभव रायबोले, यश पाटील, चेतन मेश्राम, रोहित गवई, सुशांत जंवजाल, नयन गुंडाने, मोहित वासनिक, दीक्षा सुखदेवे, मीनल रामटेके,मीनल ढेंबरे, पूजा भोगले, वैशाली वानखडे, सुमित चव्हाण सहित अन्य पदाधिकारियों ने अथक प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button