मनपा कर्मचारी सहकारी संस्था पर ‘परिवर्तन पैनल’ का कब्जा
अध्यक्ष के रुप में भूषण पुसतकर व उपाध्यक्ष के तौर पर मेश्राम का निर्विरोध चयन
* काले पैनल ने 43 वर्ष तक किया राज
अमरावती/दि.07– महानगर पालिका कर्मचारी सहकारी प्रत्यय संस्था मर्यादित के संचालक मंडल के चुनाव मंगलवार 6 फरवरी को दोपहर 2 बजे संस्था के सभागृह में लिये गये. जहां सहकारी संस्था के चुनाव के लिये राहुल पुरी चुनाव अधिकारी के रूप में कामकाज देख रहे थे. इस चुनाव में सहकारी संस्था के सदस्य भूषण पुसतकर अध्यक्ष पद के लिये चुनाव मैदान में थे. जहां लिये गये चुनाव में भूषण पुसतकर को अध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध चयन कर लिया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर चेतन मेश्राम के अलावा कोषाध्यक्ष पद पर उदय चव्हाण का भी निर्विरोध चयन कर लिया गया. सचिव पद के लिये परिवर्तन पैनल के लक्ष्मण पावडे तथा विपक्ष के संजय दारव्हेकर ने आवेदन किया था. नवनियुक्त संचालक की ओर से चुनाव प्रक्रिया ली गयी थी. जिनमें लक्ष्मण पावडे को 9 वोट प्राप्त हुये. वहीं संजय दारव्हेकर को केवल 3 वोट प्राप्त हुये. जिसके चलते चुनाव अधिकारी ने लक्ष्मण पावडे को सचिव पद पर चुनकर आने की घोषणा की. इस चुनाव प्रक्रिया में नवनियुक्त संचालक पंकज आकोडे, जयंत कालमेघ, श्रीकांत गिरी, कुणाल बांबल, सुनीला गुजर, ज्योति पारडशिंगे, आकाश तिरथकर तथा निर्वाचित हुए पदाधिकारियों ने अपने मतदान का हक अदा किया था. इस समय नवनियुक्त पदाधिकारी स्वप्निल जसवंते, भूषण राठोड, संदीप रामेकर, राजेश उसरे, प्रज्ञा पवार, फैयाजभाई, रमेश कडू, प्रमोद मोहोड, राजेश मोहन, विष्णु लांडे, जितेंद्र श्रीवास, गजेंद्र हर्ष, सूरज चावरे, रोशन चव्हाण, स्वप्निल रामसे, उदय देशमुख, रवि खडसे व संस्था के व्यवस्थापक बी.एम. बाखडे आदि कर्मचारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर शुभेच्छा दी. चुनाव की घोषणा होते ही मनपा के कर्मचारियों ने जमकर जल्लोष मनाया. एकदूसरे को मिठाइयां खिलाकर ढोलताशों के निनाद में जूम उठे.
* पहली बार परिवर्तन पैनल उतरा मैदान में
यहां बता दें कि, महानगर पालिका में पिछले 43 सालों से ह.मा. काले पैनल का दबदबा रहा है. पिछले कई सालों से काले पैनल अधिकारी, कर्मचारी के चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करते हुये आया है. किंतु पहली बार परिवर्तन पैनल द्वारा चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिये जाने के बाद हाल फिलहाल ही परिवर्तन पैनल ने काले पैनल को चुनाव में पराजित किया था. परिवर्तन पैनल का नेतृत्व पिछले 2 महीनों से मनपा के सहायक आयुक्त एवं कर्मचारी संगठन के चहेते अधिकारी भूषण पुसतकर कर रहे थे. जहां मंगलवार को भी पुसतकर का ही अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चयन कर लिया गया. इसके साथ ही परिवर्तन पैनल को जीत दिलाने में मनपा आयुक्त के स्वीय सहायक चेतन मेश्राम का भी बड़ा सहयोग रहा. वे भी इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिये गये. देखा जाये तो पुसतकर और मेश्राम की मेहनत के कारण ही परिवर्तन पैनल को 43 सालों के बाद बड़ी जीत हासिल हुयी है.