परिवर्तन महाशक्ति लडेगी 121 सीटों पर चुनाव
छत्रपति संभाजी महाराज, राजू शेट्टी, बच्चू कडू, वामनराव चटप एक मंच पर
* पत्रकार परिषद में की घोषणा
अमरावती/दि.5– परिवर्तन महाशक्ति राज्य में 121 सीटों पर चुनाव लडेगी और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उनके उम्मीदवार विजयी होंगे, ऐसा दावा किया गया. महाशक्ति की ओर से मुख्यमंत्री का होगा चेहरा. महाशक्ति के घटक दलों में स्वराज्य पार्टी के छत्रपति संभाजी महाराज, स्वाभिमानी शेतकरी पार्टी के राजू शेट्टी, प्रहार जनशक्ति के बच्चू कडू, शेतकरी संगठना के वामनराव चटप, खोरीपा के उपेन्द्र शेंडे ने एकत्रित होकर परिवर्तन महाशक्ति का गठन किया. जिसमें सभी ने सोमवार को एकत्रित होकर पत्रकार परिषद में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
पत्रकार परिषद में छत्रपति संभाजी महाराज ने कहा कि राज्य में एक सुसंस्कृत विकल्प देने का हमारा प्रयास है. मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने समाज हित के लिए जो निर्णय लिया है. दो दिनों में हम उनसे मुलाकात कर चर्चा करेंगे. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवर्तन महाशक्ति का घोषणापत्र जल्द ही घोषित किया जायेगा. पत्रकार परिषद में राजू शेट्टी ने दावा करते हुए कहा कि परिवर्तन महाशक्ति राज्य में एक मजबूत विकल्प देगी और स्थापितों को करारी मात देगी. वही बच्चू कडू ने चुनाव मैदान मेें चारो तरफ चौके मारने की बात कहते हुए इस चुनाव को वंचितों की लडाई बताया. वामनराव चटप ने इसी दौरान जनता से परिवर्तन महाशक्ति क साथ देने का आग्रह किया.
* समय आने पर मुख्यमंत्री का चेहरा दिया जायेगा
परिवर्तन महाशक्ति का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. पत्रकार परिषद में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए बच्चू कडू ने कहा कि . समय आने पर मुख्यमंत्री का चेहरा दिया जायेगा. वहीं राजू शेट्टी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि यही प्रश्न शरद पवार व देवेन्द्र फडणवीस से भी करना चाहिए. वामनराव चटप ने कहा कि दिल को देखो चेहरा न देखों, ऐसा कहते हुए विषय बदल दिया.