अमरावती

दुधिया रोशनी से जगमगाए पार्क

पार्षद श्रीचंद तेजवानी (Shrichand Tejwani) के प्रयास लाये रंग

  • महापौर चेतन गावंडे के हाथों किया गया उद्घाटन

अमरावती/दि.11 – प्रभाग 7 रामपुरी कैंप के लोकप्रिय नगरसेवक श्रीचंद तेजवानी लगातार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं, उन्होंने परिसर के बरसों से उपेक्षित और उजडे हुए पार्क का जीर्णोद्धार, तार फेंसिंग व हायमास लाइट लगवाकर पूरे बगीचे को दुधिया रोशनी में परिवर्तित करने का कार्य करवाया इसे महापौर चेतन गावंडे के शुभ हस्ते पुन: जनता को समर्पित कर अपनी उपलब्धि में एक और नया पन्ना जोड दिया. रविवार रामपुरी कैंप में तेजवानी द्वारा आयोजित पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों डॉ सुनिल देशमुख, भजपा अध्यक्ष किरण पातुरकर एवं पंचायत प्रमुख डॉ गेमनानी ने उनकी विकासात्मक भूमिका की प्रशंसा की. पूर्व विधायक डॉ सुनिल देशमुख ने अपने संबोधन में श्रीचंद तेजवानी को रेखांकित करते हुए उनके द्वारा वार्ड में किये गए विकास कार्यों तथा नए रूप से विकसित पार्क में आच्छादित हरियाली हेतु उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि परिसर के बाग बगीचे, अभिन्यासों में नियोजित ओपन स्पेस व प्ले-ग्राउंड का रख-रखाव जनहित में करने की आवश्यकता पर जोर दीया. महापौर ने परिसर में अपेक्षित विकास कार्यों हेतु फंड की कोई कमी नही होने देने का वादा उपस्थित जनता को किया. इस अवसर पर सर्वश्री कन्हैयालाल धावरानी,गेडीमल पुरुस्वानी,रामचंद सिरवानी, अनंदराम माननी, सोनू मोटवानी, सोनू पोपटानी, शमनलाल लालवानी,श्याम पारेचा,राजकुमार खत्री, रामचंद मेंठानी, राजा त्रिकोटी, परमानंद शर्मा, आनंद मंगलानी, रामचंद पिंजानी, मोहनलाल आहूजा, डॉ इंद्रलाल गेमनानी, ईश्वर माखीजा, अनिल जीवतानी, गोविंद खत्री, अशोक कुकरेजा, पपन मेघानी, सोभराजमल बाछानी, राकेश चैनानी,नितिन डोडेचा, राहुल हरवानी, अजय पोपटानी, शंकर वरन्दानी, हरिशलाल पुरुस्वानी, मनिष बजाज, राजकुमार राजदेव, मनोहरलाल धामेचा, अनिल वरघट, जयताई वरघट, लिलाबाई गोडबोले, शशिकला गरुड, राजेश नाईक, विशाल जाधव, भूषण खेडकर,सुशील इत्यादि प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button