अमरावती

पार्किंग की समस्या

वर्तमान में वाहनों की खरीददारी इतने अधिक प्रमाण में हो रही है. लेकिन खरीदे गये वाहनों को रखने की समस्या प्राय: सभी शहरों में देखने मिलती है. इसके पीछे मुख्य कारण माना जा रहा है कि लोगों का जरूरत से अधिक वाहन खरीदना बड़े पैमाने पर वाहन बाजारों में आ रहे है. उनकी खरीदारी भी की जा रही है. इसके चलते हर शहरों में पार्किंग की समस्या नये सिरे से निर्माण होने लगी है. शहर में सभी मार्ग व्यस्त रहने के कारण पार्किग के लिए वाहनधारको को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते अदालत ने अपनी टिप्पण में कहा है कि एक से अधिक वाहन रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस बारे मेें दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दो जजो की खंडपीठ ने योग्य निर्णय लेते हुए यह टिप्पणी की है. अदालत के अनुसार सभी सड़कों पर वाहनों की बाढ सी आ गई है. हर ओर सडको पर ३० फीसदी हिस्सा दोनों ओर पार्किंग से घिरा हुआ है. जिसके कारण अवैध पार्किंग को बढावा मिलता है. अनेक स्थानों पर पाया जाता है कि सडक के किनारे अनेक वाहन खड़े रहते है जिससे पार्किंग का प्रश्न तीव्रता से गहराने लगा है. अब जरूरी हो गया है कि वाहन खरीदी तभी की जानी चाहिए जब पार्किग की व्यवस्था हो.
कुल मिलाकर पार्किंग यह समस्या के रूप में सामने आने लगी है. अनेक ूमॉल, इमारतों में पार्किंग की सुविधा नहीं है. जिसके कारण जनसामान्य को तकलीफ का सामना करना पडता है. विशेषकर अनेक परिवारों की आवश्यकता एक ही वाहन मेंं पूरी हो सकती है. लेकिन अतिरिक्त वाहन खरीदने का जो सिलसिला जारी है. उससे भी समस्या निर्माण हो गई है. अत: इस बारे में सभी को चिंतन करना होगा.

Related Articles

Back to top button