अमरावती

पार्किंग समस्या, बैंक का रास्ता खतरनाक

पथ्रोट में भी शहरीकरण की बाधा

पथ्रोट दि.8 – स्थानीय सेंट्रल बैंक शाखा उपरी माले पर होने के कारण वृध्द खातेदारों को सक्री सीढियों से चढने-उतरने में काफी दिक्कत होती है. दूसरी तरफ मुख्य मार्ग पर ही खातेदार अपने वाहन खडे करते है, जिससे रोजाना यातायात में भारी बाधाएं निर्माण होती है.
आर्य समाज चौक के एक व्यापारी कॉम्प्लेक्स के उपरी माले पर बैंक का कार्यालय है. चढने के लिए बहुत कम चौडी सीढियां हैं. बैंक के वृध्द कलाकार, निराधार, विकलांग, सेवानिवृत्त वेतन लेने वाली वृध्द विधवा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं, स्कूल के विद्यार्थी खातेदार हैं. लेन-देन करने के लिए यहां की सीढियों से उतरना-चढना काफी कष्टदायक है, ऐसा ग्राहकों का कहना है. बैंक का अधिकृत पार्किंग स्थल न होने के कारण कई खातेदार अपने वाहन मुख्य मार्ग पर ही खडा करते है, जिससे बस स्टैंड की ओर आने जाने वाले वाहनों को बाधा निर्माण होती है, साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. पार्किंग की समस्या का हल निकालकर बैंक शाखा ईमारत के तलमाले पर लायी जाए, ऐसी मांग गांववासियों व्दारा की जा रही है. खास बात यह है कि, इसी कॉम्प्लेक्स में बुलढाणा अर्बन बैंक की शाखा दूसरे माले पर थी, मगर खातेदारों की सुविधा के लिए तलमाले पर स्थलांतरित की गई, परंतु वाहन पार्किंग की समस्या फिर भी बनी हुई हेै.

 

Related Articles

Back to top button