स्कॉयवॉक के लिए पार्किंग होगी सबसे बडी समस्या
सिडको का पार्किंग के बारे में कोई नियोजन नहीं
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-7-copy-25.jpg?x10455)
चिखलदरा/दि.11-चिखलदरा में बन रहे स्कॉयवॉक के कारण यह प्रकल्प हजारों लाखों पर्यटकों की पहली पसंद बनने वाला है. हजारों फूट खाई के उपर बन रहे इस कांच प्रकल्प में कांच पर चलने का एक रोमांचित अनुभव एडवेंचर करने के लिए हजारों लोग उत्सुक रहेंगे. ऐसे में यहां आनेवाले हजारों पर्यटकों की हजारों गाडियों की पार्किंग करने के लिए सिडको का कोई नियोजन दिखाई नहीं दे रहा. जिस कारण यहां भविष्य में बहुत बडी समस्या निर्माण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. क्योंकि जहां यह प्रकल्प बनकर तैयार हो रहा है, वहां पार्किंग के लिए जगह ही नहीं है. ऐसे में आनेवाली हजारों गाडियों के कारण ट्राफिक जाम होगा तथा अव्यवस्था होंगी. जिसे देखते हुए उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के नियोेजन पर चर्चा तथा व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सिडको सहित स्थानीय प्रशासन को देखनी होगी. अन्यथा प्रकल्प शुरु हो जाएगा. बाद में इस पर विचार करने से कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि सिडको प्रकल्प तो पूरा करके छोड देंगा, लेकिन दिक्कतें पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों को होगी. उसके लिए अभी से प्रयास करने की जरूरत है, यह बात मनोज शर्मा ने विधायक केवलराम काले के समक्ष रखी.